बसना

छत्तीसगढ़िया लोगो का अपमान बर्दाश्त नही करेगा: जनता-जोगी

छत्तीसगढ़ भूमि डेस्क: रानी लक्ष्मीबाई सेल्फ़ डिफेंस योजन में चल रही गड़बड़ी के सम्बंध में छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधियों ने जनता कांग्रेस (जे )के प्रदेशाध्यक्ष अमित अजीत जोगी ने कहा कि छत्तीसगढ़ और जिलों में संस्थाये पंजीकृत होने के बावजूद हरियाणा को करोड़ों का काम दिए जाना गलत है,

हम इसका विरोध करते है ,शासन में बैठे लोगों को इस बात की चिंता करना चाहिए कि जब छत्तीसगढ़ में इतनी संख्या में प्रशिक्षक और संस्थाएं है तो हरियाणा जैसे दूसरे राज्य से बुलाकर उसे टेंडर दिया जाना छत्तसगढिया प्रशिक्षकों और राज्य के इस विधा के साथ जुड़ें संस्थाओं का अपमान है,इस पर जांच होगी और दोषियों को सजा होनी चाहिए हमारे ओर से स्थगन के लिए भी सरकार से अपील किया जाएगा,

और समय आने पर धरना प्रदर्शन कर भी विरोध किया जाएगा, मुलाकात करने वालों में प्रमुख रूप से वरुण पाण्डेय, राजा आँचल जांजगीर चाम्पा, रूखमणी रानू बलौदाबाजार, राहुल, रवि पाण्डेय,उपेन्द्र प्रधान, खिलेश बरिहा,गिरधारी नायक, बाला राम यादव, सहित छत्तीसगढ़ के 23 जिलों के हस्ताक्षर युक्त आवेदक प्रस्तुत किया गया,उक्ताशय की जानकारी वरुण पाण्डेय ने दिए ।

 

 

Back to top button
error: Content is protected !!