महासमुंद

महासमुन्द जिले में सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट के सफल क्रियान्वयन किया गया

महासमुन्द।  जिले में सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट के सफल क्रियान्वयन हेतु आज दिनांक 19.11.2020 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बैठक आयोजित की गई जिसमे वर्ष 2014 से सीसीटीएनएस आपरेटर के रूप में कार्यरत महिला आरक्षक दिप्ती साहू द्वारा सौंपे गये सीसीटीएनएस कार्यो का निर्वहन काफी लगातार लगन एवं मेहनत से करने पर पुलिस अधीक्षक महासमुन्द एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महासमुन्द द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर महिला आरक्षक को सम्मानित किया गया।

आयोजित बैठक में जिले के सभी थानों के 01-01 सीसीटीएनएस आपरेटर एवं सीसीटीएनएस शाखा पुलिस कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी उपस्थित थे। पुलिस अधीक्षक द्वारा थानों में प्रथम सूचना पत्र से लेकर अन्य सभी फार्मो की सीसीटीएनएस पर आनलाइन एन्ट्री किये जाने,

सीसीटीएनएस डेसबोर्ड में उपस्थित सभी सर्च माॅडयूल का अधिक से अधिक उपयोग कर अपराध मेें सफलता हासिल करने एवं थानों में स्थापित सीसीटीव्ही कैमरा अनवरत चालू रहे इसकी प्रतिदिन माॅनिटरिंग करते रहने की बात कही गई। गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध CG-Cop मोबाइल एप्लीकेशन एवं cgpolice.gov.in पर उपलब्ध सिटीजन पोर्टल की सहायता से थानों में दर्ज होने वाले प्रथम सूचना पत्र एवं उनकी स्थिति की जानकारी प्राप्त की जा सकती है के बारे में आमजनता एवं फरियादी को बताने कहाॅ गया।

Back to top button