महासमुंद

बड़ों के चरण स्पर्श करने से वरदान मिलता है. बड़ों का आशीर्वाद व्यक्ति का सुरक्षाकवच होता है : किसान नेता अशवन्त तुषार साहू

महासमुंद: विधानसभा मिशन 2023 क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बम्हनी में शरद पूर्णिमा के अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा मनमोहक रिकॉर्डिंग डांस व लीला मंडली के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप किसान नेता अशवन्त तुषार साहू शामिल हुए। जिसमे आयोजक टीम के सभी सदस्यों के द्वारा किसान नेता अशवन्त तुषार साहू का चंदन गुलाल लगाकर भव्य स्वागत किया गया।

लीला मंडली के सभी कलाकारों व स्कूली बच्चों को सम्मानित कर शुभकामनाएं प्रेषित किया

तुषार साहू ने अपने उद्बोधन में ग्रामीणों व बच्चों को बताया कि हमेशा बड़ों का सम्मान करने से आशीर्वाद मिलता है. बड़ों के चरण स्पर्श करने और प्रणाम करने से वरदान मिलता है. आशीर्वाद व्यक्ति का सुरक्षाकवच होता है.

अच्छे व्यक्ति की पहचान उसके अच्छे संस्कारों से होती है, अगर व्यक्ति में संस्कार ही नहीं होंगे तो हमारा समाज भी उसे महत्व नहीं देगा और लोग उससे दूरी ही बनाए रखेंगे। वैसे तो हर बच्चे में संस्कार बचपन से ही होते है, लेकिन कुछ बातें और व्यवहार समाज के लोगों व बड़ों से मिलते है।

अच्छा बोलना, दूसरों की मदद करना और माता-पिता तथा बड़ों का आदर सम्मान करना ही संस्कार है। हमें हर उस व्यक्ति से संस्कार मिलते है जो हमसे बड़ा हो, चाहे वह दादा-दादी, माता-पिता, भाई बहन या अन्य सभी हमें सही रास्ता दिखाते है और हमें भी उनकी आज्ञा का पालन करना चाहिए और दी गई सीख को ही अपना चाहिए।

इस कार्यक्रम में रामेश्वर पांडे, दीपक साहू, पंच राजू साहू, प्रेमलाल गायकवाड, उपसरपंच कांता सोनवानी, और अधिक संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे

Back to top button
error: Content is protected !!