महासमुंद

आज गुरुवार से एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन पुरे महासमुंद जिले में तेंदूकोना,पिथौरा ,बसना,सरायपाली सन्नाटा

देशराज दास महासमुंद/बसना ।  कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए आज गुरुवार से महासमुंद जिले में एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन प्रारंभ हो गया. आज पुरे महासमुंद जिले दे सभी दुकाने पूर्ण रूप से बंद है तेंदूकोना,पिथौरा ,बसना,भवरपुर,सरायपाली बंद है इस बार का लॉकडाउन पिछले बार से कुछ अलग है. लिहाजा सड़क पर आम लोगों का आवागमन तो है पर दुकानें पूर्णतः बंद हैं. मात्र मेडिकल स्टोर्स ही खुले हैं. ना पुलिस की सख्ती ना ही प्रशासन का डंडा, बस एक कोरोना दहशत ने पूरा नगर बंद करवा दिया है।

सराईपाली में सन्नाटा

आज से प्रारंभ लॉकडाउन के लिए कल नगर पंचायत द्वारा लाउड स्पीकर से महासमुंद जिले को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर जिले भर की सीमा बंद की जा रही है. लिहाजा क्षेत्र के सभी व्यवसाय इस दौरान बंद रहेंगे.आज गुरुवार की सुबह आम दिनों की तरह चहल-पहल दिखाई दी पर 11 बजे तक पूरी तरह सन्नाटा पसरा दिखाई देने लगा.

तेंदूकोना

पिथौरा

 

 

 

Back to top button