कल महासमुंद पुलिस ने जिन 8 युवतियां को किया था गिरफ्तार उसमे 2 महिलाएं कोरोना पोजेटिव

महासमुंद 25 अगस्त। कल महासमुंद पुलिस ने जिन 8 युवतियां को किया था गिरफ्तार उसमे 2 महिलाएं कोरोना पोजेटिव आपको बतादे छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ था,जिसमे पुलिस ने देह व्यापार में शामिल 8 युवतियों को गिरफ्तार किया गिरफ्तार की गई युवतियों में छत्तीसगढ़ के तुमगांव, भाटापारा, रायपुर की हैं वहीँ 1 पश्चिम बंगाल से भी थे.
महासमुंद एएसपी मेघा टेम्भूरकर के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से जिले के तुमगांव पुल के पास जिस्म का कारोबार चल रहा था, जिसकी शिकायतें लगातार पुलिस को मिल रही थी, मुखबिरों से सूचना मिली कि आज फिर कुछ युवतियां और महिलाएं एकत्र हुई हैं, जिस पर तुमगांव पुलिस ने दबिश देकर 8 लोगों को गिरफ्तार किया था , गिरफ्तार युवतियों में 2 तुमगांव, 4 रायपुर, 1 भाटापारा और 1 पश्चिम बंगाल से है.
गौरतलब है की इसके पहले भी तुमगांव थाना क्षेत्र में कई बार सेक्स रैकेट की शिकायतें आती रही है, एक माह पहले भी पुलिस ने बंगलापारा से पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया था, हलांकि पुलिस को वहां से सेक्स रैकेट से जुड़े सबूत नहीं जुटा पाई लेकिन शिकायत पर धारा 151 के तहत उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था, जंहा से उन्हें हर्जाना भराकर छोड़ दिया था.आपको बतादे 8 में से 2 महिलाएं पोजेटिव है, जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा, शेष 6 निगेटिव है जिन्हें तुमगांव अस्पताल में कोरेन्टाइन किया गया है,