रायपुर

CG : सम्पूर्ण भारत बंद का पर्चा वायरल…जानिए सर्व आदिवासी समाज और पुलिस ने क्या कुछ कहा…

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ जगदलपुर कुछ दिनों से सोशल मीडिया में चल रहे भारत बंद लॉकडाउन वाले पर्चे का सर्व आदिवासी समाज ने अपने समाज का होने से इनकार किया है। सर्व आदिवासी समाज ने शांति पूर्वक बंद के  लिए चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स तथा जनता से किया अपील कल होगा भारत बंद ,शहर में रहेगी पर्याप्त पुलिस व्यवस्था उपरोक्त पर्ची फेक है। सर्व आदिवासी समाज जिला बस्तर एवं सर्व अनुसूचित जाति समाज जिला बस्तर के सयुक्त नेतृत्व में बंद का आह्वान विषय पर दिनाँक 18/08/2024 को बस्तर पुलिस से हुई वार्ता में इनके द्वारा ऐसे आदेशात्मक पर्चे जारी ना करने की बात की गई है।
पर्चे में निवेदनकर्ता भीमसेना लिखा हुआ है जिसका यहाँ के संगठन से कोई संबंध नहीं है । उक्त संगठन द्वारा व्यापार संघ से नगर बंद में सहयोग को लेकर केवल अपील की गई है , इस दौरान परिवहन और आपात सुविधाएँ सुचारू रूप से कार्ययत रहेंगी।
CG में लॉकडाउन:
Back to top button