बसना: आँगन में खड़ी मोटर सायकल को अज्ञात चोर ने किया पार

बसना: पुलिस को दिनांक 17.12.2022 को दुर्गेश कुमार नायक बताया की वह ग्राम राजपालपुर में रहता है वह बताया की वह खेती किसानी का काम करता है कि दिनांक 12/12/2022 के रात्रि 9:00 बजे के आसपास उसका छोटा भाई प्रकाश नायक खाना खाकर उसकी मोटर साइकिल हीरो होंडा ग्लैमर लाल काला रंग क्रमांक CG 06 P 9330 को घर के अंदर आंगन में खड़ा एवं लाक कर कमरे में सो गया।
तभी रात्रि करीबन 2: बजे के आसपास वह लघुशंका के लिए उठा तो देखा तो घर का दरवाजा बाहर से खुला हुआ था आसपास नजर दौड़ाया तो घर के आंगन में खड़ी मोटर साइकिल नहीं था तब वह अपने छोटे भाई प्रकाश नायक को जगा कर दरवाजा खुलने एवं मोटर साइकिल के बारे में पूछा तो नहीं जानना बताया तब वह बाहर गली में इधर उधर खोजबीन किया तो कोई पता नहीं चला कोई अज्ञात चोर द्वारा उसके मोटर साइकिल हीरो होंडा ग्लैमर क्रमांक सीजी CG 06 P 9330 कीमती 25000/- रूपये को चोरी कर ले गया है।
इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 380-IPC, 457-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।