महासमुंद
महासमुंद. जिले में आज 96 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई

महासमुंद. महासमुंद जिले में आज शनिवार को 96 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई. वहीं 48 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. इसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2438 हो गई है. जिनमें से 845 सक्रिय मामले हैं. वहीं अब तक 1559 को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है और अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है. जिन नए मरीजों की पहचान की गई है.
इनमें विकासखंड महासमुंद से 46, पिथौरा से 8, बसना से 14, बागबाहरा से 10, सरायपाली से 18 हैं. इसी तरह बलौदाबाजार जिले में कोरोना के 73 नए मरीज़ों की पुष्टि की गई है. इन्हें मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या 3029 तक पहुंच गई है.
