सरायपाली : विकासखंड स्तरीय एफ एल एन पर आधारित प्रशिक्षण शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झिलमिला में रखा गया

सरायपाली : एफ एल एन पर आधारित चार दिवसीय प्रशिक्षण का दिनांक -19 दिसंबर 2022 दिन- सोमवार को शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झिलमिला में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती के छायाचित्र की पूजा अर्चना विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री प्रकाश चंद्र मांझी, बीआर सी सी सतीश स्वरुप पटेल ,प्राचार्य गीता तिवारी, मास्टर ट्रेनर नेहरू लाल चौधरी, किशोर पटेल, प्रशिक्षण प्रभारी कोमल प्रताप चौधरी एवं सुशील चौधरी के द्वारा पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात मास्टर ट्रेनर किशोर पटेल ने राज्य गीत से प्रशिक्षण का प्रारंभ किया।
बीआर सी सी द्वारा प्रशिक्षण के उपयोगिता एवं आवश्यकता पर विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षणार्थियों ने नव पदस्थ बीआर सी सी महोदय को बधाई दिया। विकास खंड शिक्षा अधिकारी मांझी द्वारा प्रशिक्षण को गंभीरतापूर्वक ग्रहण करते हुए ,अपने स्कूलों में 100% क्रियान्वयन करने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए मास्टर ट्रेनर द्वारा ऑनलाइन उपस्थिति लिया गया। चौधरी जी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत निपुण भारत पर चर्चा करते हुए बच्चों को सीखने सिखाने ,भाषा का प्रयोग, बच्चों के पूर्व ज्ञान अनुभव के बारे में विस्तृत चर्चा किया गया। कक्षा कक्ष में स्थानीय भाषा का प्रयोग, सभी बच्चों को उनकी रुचि अनुरुप कार्य देना, बच्चों को संवाद हेतु अवसर प्रदान करना विषयों पर चर्चा किया गया। राष्ट्रगान के साथ प्रथम दिवस का समापन किया