पिथौरा: काम करने गई महिला के घर का ताला तोड़कर सोने चांदी को अज्ञात चोर ने किया पार

पिथौरा: चंद्रिका सेन पति स्व. मुकेश सेन ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है की वह ग्राम लामीडीह थाना पिथौरा की निवासी है दिनांक 19.06.2023 को सुबह 5 बजे वह सोनासिल्ली नाला में डेम बन रहा है वह वही काम करने गई थी ग्राम आंवराडबरी निवासी उसके रिश्ते का भाई हुलेसजो उसी के घर में रहकर काम करता था वह करीबन 7:30 बजे आकर उसे बताया कि तुम्हारे घर का ताला टूटा है।
ऐसा बताने पर वह अपने घर जाकर देखी तो उसके घर के दोनों कमरे में लगा ताला टूटा हुआ था कमरे में रखा पेटी खुला हुआ था पेटी चेक करने पर पेटी मे रखा सोने का दो नग रिंग, एक जोडी सोने का झुमका, दो जोडी चांदी का पायल, एक जोडी चांदी का कडा कीमती करीबन 30000 रूपये नही था जिसे कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है ।
उक्त मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 380-IPC तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।