कोरोना की वजह से इस वर्ष नही होगी पदयात्रा

महासमुंद/बसना।विगत 23 वर्षों से ग्रामीण और सुदूर अंचलों में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती 25 सितम्बर से महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक चलने वाली अंत्योदय जनजागरण पदयात्रा इस वर्ष वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से स्थगित कर दी गयी है।
विदित हो कि पिछले 23 वर्षों से यह पदयात्रा निरन्तर चल रही थी, जिसमे 22 सालों तक इस पदयात्रा के प्रमुख पूर्व क्रेडा अध्यक्ष पुरन्दर मिश्रा रहे जिन्होंने नशामुक्ति को अपना केंद्रबिंदु रखा और इन 22 वर्षों में लगभग 25000 लोगों ने नशा त्याग कर समाज की मुख्यधारा में लौटे तथा पिछले वर्ष उनके सुपुत्र भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पीयूष मिश्रा ने अंत्योदय एवं जनजागरण की ओर ध्यानाकर्षण करते हुए 23 वें वर्ष का आगाज किया था परन्तु वर्तमान परिस्थितियों एवं कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पीयूष ने पदयात्रा स्थगित कर दी है।
विदित है कि जब से ये पदयात्रा चल रही है और जिस जिस गांव में भी पहुँची है वहां विभिन्न प्रकार के जनकल्याणकारी काम जैसे सामुदायिक भवन निर्माण स्वीकृति,स्कूल भवन निर्माण स्वीकृति,सीसी रोड निर्माण स्वीकृति,पहुंच मार्ग स्वीकृति आदि हुए है साथ ही साथ गांव की समस्यायों को सरकार तक पहुचाने का काम भी इस पदयात्रा के माध्यम से हुआ है.
फलस्वरूप इतने वर्षों से इस पदयात्रा को व्यापक जनसमर्थन मिलता रहा है और ग्रामीण बढ़ चढ़ कर इसमें हिस्सा लेते हैं।स्थगन सूचना के साथ साथ पीयूष ने बसना विधानसभा के समस्त निवासियों को अपील की है कि वर्तमान में कोरोना भयावह स्थिति में है,इसके मद्देनजर मास्क,सेनिटाइजर का उपयोग अधिक से अधिक करें, सामाजिक दूरी का पालन करें एवं अत्यंत आवश्यक होने पर ही घरों से निकलें, भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें हम सभी को मिलकर इस वैश्विक महामारी से लड़ना है।