रायपुर

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक कुचला, युवक की मौके पर ही मौत…

रायपुर-बिलासपुर हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृत की शिनाख्ती नहीं हो पाई है. हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले की जांच कर रही.प्रत्यक्ष दर्शी डोमेश्वर साहू ने बताया कि वह सिलतरा की फैक्ट्री में काम करने जा रहा था, उसके कुछ दूर आगे एक दोपहिया भी रायपुर की तरफ जा रहा था, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से उस दोपहिया को टक्कर मारी और रौंदते हुए फरार हो गया. उसने मृतक और उसके दोपहिया का फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर शेयर किया, ताकि मृतक की शिनाख्त हो सके.

Back to top button
error: Content is protected !!