बसना : गांजा परिवहन करते एक नाबालिक के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

बसना : पुलिस द्वारा दिनांक 19/09/2025 को वाहन चेकिंग के दौरान परसकोल चौक बंसुला एक लाल रंग की मोटर सायकल होण्डा SP साईन में दो व्यक्ति सवार होकर आये जो की अपने बीच में एक पीला रंग की बोरी रखे हुये थे जिन्हें रोककर बोरी में क्या है पूछने पर अपने पास रखे बोरी अंदर में गांजा होना बताये जिनसे पूछताछ करने पर उक्त गांजा को पदमपुर के आगे उडिसा से कोटा बिलासपुर चिल्हर पुडिया बनाकर बेचने हेतु ले जाना बताये
उक्त व्यक्तियों का नाम पता पुछने पर मोटर सायकल चालक ने अपना नाम सागर वर्मा पिता गजाधर वर्मा उम्र 23 साल ग्राम जलसो थाना कोनी जिला बिलासपुर छ.ग. तथा मोटर सायकल के पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम देवा वर्मा पिता गोलू उर्फ सुनिल वर्मा उम्र 14 साल ग्राम गनीयारी थाना कोटा जिला बिलासपुर (छ.ग.) का रहने वाले बताये
जिनके कब्जे के एक नग पीला रंग के बोरी अंदर भरे गांजा को बोरी सहित तौल करने पर 09.750 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया । उक्त गांजा के बोरी को सीलबंद किया गया ।
आरोपियों का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने से आरोपी सागर वर्मा गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना उसके परिजनों को दिया गया तथा विधि से संघर्षरत बालक देवा वर्मा नाबालिग होने से एवं कक्षा 05 वीं का मार्कसीट पेश करने से सामाजिक पृष्ट भुमि भरी गयी तथा 0/2025 धारा 20(ख) नारकोटिक एक्ट कायम किया गया ।