बसना

बसना: प्राथमिक विद्यालय करनापाली के दो छात्रों का चयन आवासीय विद्यालय में

बसना विकास खण्ड अंतर्गत आने वाले शासकीय प्राथमिक विद्यालय करनापाली में अध्ययनरत दो छात्रों का चयन आवासीय विद्यालय होने पर विद्यालय परिवार ही नहीं पूरे क्षेत्र में खुशी लहरें दौंड पड़ी।

संस्था प्रमुख गिरधारी साहू ने बताया कि हमारे विद्यालय के दो होनहार छात्र विकाश दीवान एवं नमन नेताम का चयन सत्र 2023-24 में शासन की दो महत्वपूर्ण विद्यालय जवाहर नवोदय विद्यालय एवं एकलव्य आवासीय विद्यालय में चयनित हुए जिसे उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने ढेर सारी शुभकामनाएं दी।

आगे उन्होंने यह भी बताया कि हमारे विद्यालय में एकलव्य,जवाहर नवोदय विद्यालय,जवाहर उत्कर्ष, सैनिक स्कूल आदि अनेक प्रतियोगी परीक्षा हेतु हम दोनों शिक्षकों गिरधारी साहू (प्रधान पाठक), वीरेंद्र कुमार कर, जी के द्वारा पूरे तन्मयतापूर्वक तैयारी करवाया जाता है। इस हेतु आसपास के गांव के ही नहीं बल्कि अन्य जिलों से भी छात्र छात्राएं पढ़ने आने लगे हैं।

उक्त दोनों छात्रों को शिक्षक वीरेंद्र कुमार कर जी ने बधाई शुभकामनाएं दी। साथ ही मिडिया से चर्चा करते हुए कहा कि ये बच्चे हमारे विद्यालय को ही नहीं बल्कि राष्ट्र को गौरवान्वित करने वाले छात्र हैं। आगे उन्होंने बताया कि हमारे विद्यालय में अनेक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां हेतु अलग से क्लास रूम में तैयारी कराया जाता है और इस कारण बेहतर परिणाम आने लगे हैं। और भविष्य में भी इसी तरह विशेष अभियान चला कर समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां किया जाएगा।

चयनित दोनों छात्रों के पालकों द्वारा विद्यालय परिवार को फल मिठाई मिक्चर इत्यादि भेंट स्वरूप दिया गया उक्त चयनित दोनों छात्रों को सरपंच खीरसागर पटेल, शाला विकास समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश पटेल जी तथा ग्रामीण पालकों कमल पटेल महेश पटेल हेमचरण सिदार बेदराम साहू बिहार लाल बरिहा आदि ने भी पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित कर शुभकामनाएं प्रदान की। उक्त जानकारी विद्यालय के प्रचार-प्रसार प्रमुख वीरेंद्र कुमार कर जी ने दी।

Back to top button