छत्तीसगढ़

फांसी लगाकर की खुदकुशी,चार माह पहले हुई थी शादी

धमतरी. शादी के चार माह बाद एक दंपत्ति ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. खुदकुशी का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस के मुताबिक भैंसबोड़ निवासी अजय तारक (22) और उनकी पत्नी लता तारक (21) बुधवार रात खाना खाकर अपने कमरे में सोने चले गए. गुरुवार सुबह अजय के पिता काम पर जाने से पहले जब दोनों को उठाने आवाज लगाई तो कमरे के अंदर से किसी भी प्रकार की आवाज नहीं आई.

इसी दौरान घरवालों ने देखा कि ऊपर पटाव में अजय और लता साड़ी के फंदे में लटके है. बाद परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. शव के पास से कोई सुसाइट नोट बरामद नहीं हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Back to top button