बसना

बसना: ग्रामीणों ने जन सहयोग कर स्कूल मरम्मत करने का लिया संकल्प

बसना: विकासखंड के दूरस्थ अंचल में स्थित प्राथमिक विद्यालय बिलखण्ड में 3 भवन हैं जिसमे 2 भवन अति जर्जर हालत में है, दोनों जर्जर भवन के जीर्णोद्धार के लिए शासन से स्वीकृति मिल चुकी है लेकिन अभी निर्माण कार्य प्रारंभ होने में विलम्भ है।

तथा 1 भवन जिसमे बरसात में आए दिन पानी रिसता एवं टपकता रहता है, जिसके कारण बच्चों को बैठने हेतु बिल्कुल भी जगह नहीं होने के कारण आज दिनांक 05-08-2023 को प्रधान पाठक द्वारा नोडल प्राचार्य ओगरे सर की अध्यक्षता में शाला विकास समिति, ग्रामवासियों एवं पालकों की विशेष बैठक आयोजित की गई। जिसमें पालकों एवं शाला विकास समिति के सदस्यों द्वारा तत्काल जन सहयोग करके विद्यालय भवन का जीर्णोद्धार कार्य करने का संकल्प लिया गया।

बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों एवं पालकों ने तत्काल 18000 रु. की सहयोग राशि प्रदान की और बाकी ग्रामवासियों से घर घर जाकर सहयोग की अपील की है।

इस अवसर पर ग्राम की एकता और सहयोग की भावना के लिए शाला के प्रधान पाठक विजय कुमार धृतलहरे ने समिति के सभी सदयों एवं ग्रामवासियो को आत्मीयता के साथ धन्यवाद ज्ञापित किया।

Back to top button