महासमुंद

महासमुन्द : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संविदा भर्ती हेतु दावा-आपत्ति 01 नवम्बर तक आमंत्रित

महासमुन्द.राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन महासमुन्द अंतर्गत जिले में रिक्त संविदा पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी कर 15 जुलाई 2021 तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्धारित अंतिम तिथि तक प्राप्त आवेदनों के आधार पर समस्त पदों का पात्र

अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी करते हुए 01 नवम्बर 2021 कार्यालयीन समय तक दावा आपत्ति आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। अभ्यर्थियों के अवलोकन के लिए पदवार पात्रअपात्र अभ्यर्थियों की सूची एवं आवेदन को जिले की वेबसाईट www.mahasamund.gov.in  में अपलोड की गई है तथा कार्यालय के सूचना पटल पर भी चस्पा किया गया है।

इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित अंतिम तिथि तक कार्यालयीन समय में स्वयं उपस्थित होकर निर्धारित प्रारूप में दावा आपत्ति आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित अंतिम तिथि व समय पश्चात् तथा अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवेदनों को मान्य/स्वीकार नहीं किया जावेगा।

Back to top button
error: Content is protected !!