छत्तीसगढ़
आज मिले 5 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 2 मरीज प्राइमरी कॉन्टेक्ट में आकर हुए संक्रमित, 3 मरीज अन्य राज्य से लौटे थे,पढ़े पूरी खबर

रायगढ़ 08 अगस्त। रायगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है। रोजाना बड़ी संख्या में नये पॉजिटिव मरीज मिलने से शहरवासियों में दहशत का माहौल है।
आज दोपहर फिर से 5 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जिनमें से छोटे अतरमुड़ा स्थित हरि पेट्रोल पंप से एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जो यूपी से लौटा था.वहीं एक मरीज कबीर चौक स्थित पार्क सिटी कॉलोनी से मिला है. जो आंध्रप्रदेश से आया था।
- 1 फ्रेंड्स कॉलोनी से संक्रमित मरीज मिला है जो ओडिशा से लौटा था।
- 1 छोटे खैरा सारंगढ़ संक्रमित मिला है जो प्राइमरी कॉन्टेक्ट में आकर संक्रमित हुआ है.
- और 1 संक्रमित मरीज सिविल लाइन धरमजयगढ़ से मिला है। ये भी मरीज प्राइमरी कॉन्टेक्ट में आकर संक्रमित हुआ है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी ने इन नये मरीजों की पुष्टि कर दी है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम उनतक पहुंच गई है। सभी को कोविड-19 अस्पताल लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं उक्त क्षेत्रों को सील कर कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है।