
मोहन साव बसना। चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है आए दिन चोरी का मामला सामने आ रहा है वहीं जितेंद्र कुमार पटेल निवासी सरायपाली अपने परिवार सहित रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने लैलूंगा जिला रायगढ़ गए थे ।
22 अगस्त दरमियान रात को सुना मकान देखकर जितेंद्र साहू के घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने घर की अलमारी में रखे नगदी 20000 रुपए एवं आभूषण सोने का चैन हार कान की बाली कीमती लगभग 60000 रुपए चोर ले उड़े।
जब परिवार शाम को घर वापस आए तो घर का ताला टूटा हुआ था और अलमारी का सामान कमरे में फैला हुआ था। पीड़ित ने सरायपाली थाने में अपनी शिकायत दर्ज करा दी है सरायपाली थाना अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।