छत्तीसगढ़

वन परिक्षेत्र इंदागांव अंतर्गत 10 नग सागौन की चिरान लकड़ी जप्त

विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद/मैनपुर.वन विभाग को मिली बड़ी सफ़लता जहा एक तरफ़ इन दिनो इन्दागाव वन परिक्षॆत्र मे बेशकीमती पेड़ों की धडाधड अवैध कटाई चल रही है इसे रोकने के लिए वन विभाग की टीम पुरी कोशिश कर रही है इसी बिच वन विभाग को बडी सफ़लता मिली है आप को बता दे.

वन परिक्षेत्र इंदागांव(मैनपुर ) के अमलीपदर सर्कल के अंतर्गत मुड़गेलमाल निवासी पदलोचनपिता नीलाम्बर नागेश के मकान के बाड़ी से 10 नग सागौन चिरान पल्ला = 0.182 घ.मी. जप्त किया गया, एवम वन अपराध क्रमांक – 2521/16 दिनांक – 06/08/2020 जारी किया गया,

जप्त सागौन लकड़ी का मूल्य – 28665 आंका गया है, मौके पर वन परिक्षेत्र अधिकारी – इन्दागांव श्री नागराज मंडावी के साथ वन रक्षक ख़रीपथरा – खेत्रमोहन साहू, वन रक्षक कुहीमाल – खिलेश नगारची, जनप्रतिनिधि, वन सभापति एवम जिला पंचायत सदस्य – श्रीमति धनमती यादव सरपंच श्री टेकधर ध्रुवा, पूर्व अध्यक्ष लघु वनोपज मुड़गेलमाल श्री गबरूमल सहयोगी परदेशी प्रधान, लखनलाल यादव उपस्थित थे।

 

Back to top button