हर मोर्चे पर असफलता ने गिराया भाषा का स्तर-पीयूष

छत्तीसगढ़ भूमि डेस्क। भाजपा के विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन के दिन जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा द्वारा दिए गए बयान को आड़े हाथों लेते हुए भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पीयूष मिश्रा ने कहा कि भाजपा जिलाध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी के नेतृत्व में जिले के चारों विधानसभा में हुई भीड़ और कार्यक्रम की सफलता मंत्री जी को रास नही आई वैसे भी 2 साल के कार्यकाल में कांग्रेस हर मोर्चे पर असफल रही और उसी की खीझ निकालते कांग्रेश के मंत्री अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं।
बताते चलें कि विगत दिनों मंत्री जी महासमुंद प्रवास पर थे इस दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए लखमा ने भाजपा को बेशर्म पार्टी बताते हुए उन्हें चुल्लू भर पानी में डूब मरने की बात कही थी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पीयूष ने कहा कि कांग्रेस की 2 साल की सरकार ने प्रदेश को कर्ज के गर्त में डाल दिया है हर मोर्चे पर सरकार विफल रही है सत्ताधारी पार्टी के एक मंत्री का ऐसा बयान दर्शाता है कि माननीय मंत्री सत्ता का सुख पचा नहीं पा रहे यह उनके अहंकार को दर्शाता है अपनी विफलताओं के बोझ में मुख्यमंत्री और उनके मंत्री छटपटाने लगे हैं इनका किसान विरोधी दोहरा चरित्र सामने आ चुका है पिछले 2 साल के सरकार ने किसानों के साथ धोखाधड़ी और छलावा ही किया है,
धान खरीदी को लेकर जब जब सवाल उठे हैं काग्रेस पार्टी अपनी वैचारिक और भाषाई दरिद्रता का प्रदर्शन करती है,प्रदेश का हर वर्ग इस सरकार से परेशान है सचिव संघ पिछले बीस दिनों से हड़ताल पर है सरकार उनका कोई सुध नही ले रही, जिसकी वजह से पंचायत का पूरा काम काज ठप पड़ा है,युवा वर्ग अपने बेरोजगारी भत्ता का राह ताक रही है,स्व सहायता समूह की महिलाओं के गिरफ्तारी वारेंट निकल रहे हैं,सरकारी भर्तियां रुकी हुई हैं,धान खरीदी में भारी अव्यस्थतता दिखाई दे रही है,जनता ने दोनों हाथों से कांग्रेस को जनआशीर्वाद दिया था पर गंगाजल हाथों में लेकर कसम खाने वाले ये लोग अपने हर एक वादे से मुकर गए।
हमें तो विपक्ष की भूमिका मिली है और जब जब हमें एहसास होगा कि सरकार गलत कर रही है हम सड़क पर उतरेंगे और घोर विरोध करेंगे माननीय मंत्री जी को बिना किसी शर्त माफी मांगनी चाहिए अन्यथा युवा मोर्चा आने वाले दिनों में कठोर प्रदर्शन करेगी