बसना: 17 किलो गांजा के साथ बसना पुलिस ने गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार

बसना: अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर महासमुन्द पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है।खेमडा ओवरब्रीज के नीचे ग्राम खेमडा में मोटर सायकल क्रमांक CG 04 LP 2873 के पीछे एक सफेद प्लास्टिक बोरी बंधा था। जो पुलिस वाहन को देखकर मोटर सायकल का चालक मो.सा. से उतर कर भागने लगा। जिसे घेराबंदी कर पकडे जिसे भागने का कारण पूछने पर मो.सा. क्रमांक CG 04 LP 2873 के पीछे बंधे सफेद प्लास्टिक बोरी में गांजा होना बताया।
मोटरसाइकिल चालक का नाम पता पूछने पर उन्होने अपना नाम ताराचंद साहू, पिता बुद्धेश्वर साहू , उम्र 23 साल निवासी मल्दी थाना बिलाईगढ, जिला सारंगढ (छ0ग0) बताया।मोटरसाइकिल के पीछे बंधे प्लास्टिक बोरी के अंदर चेक करने पर बेारी अंदर कुल 17 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया।
उक्त आरोपी के कब्जे से 01. एक सफेद प्लास्टिक बोरी में भरी हुई मादक पदार्थ गांजा 17 किलो 100 ग्राम बोरी सहित कीमती 8,50,000 रूपये 02. मोटर सायकल एचएफ डिलक्स क्रमांक CG 04 LP 2873 कीमती 30,000/- रूपये , 03. एक नग विवो कंपनी का टच स्क्रीन मोबाईल कीमती 5000/- रूपये जुमला किमती 8,85,000 रूपये को गवाहो के समक्ष जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध/धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 के तहत कार्यवाही किया
सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केशरी के निर्देशन में थाना प्रभारी बसना निरीक्षक आशीष वासनिक, सउनि रनसाय मिरी, आरक्षक बसंत जोल्हे, कमल जांगडे, योगेन्द्र बंजारे एवं थाना स्टाफ द्वारा की गई।