बसना

बसना: गढ़फुलझर जमीन मामले में टिप्पणी पड़ी भारी गया जेल

देशराज दास बसना: राशन लेने जा रही युवती को जमीन दलाल द्वारा टिप्पणी करना भारी पड़ गया। बसना पुलिस ने मामले में युवती की शिकायत पर टिपण्णी करने वाले जमीन दलाल पर प्रतिबंधात्मक कारवाई कर उसे एसडीएम न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया हैं। मिली जानकारी के अनुसार बसना थाना अंतर्गत ग्राम गढ़फुलझर निवासी ममता पांडे ने बताया कि ग्राम गढ़फुलझर निवासी देवेन्द्र डड़सेना पिता स्व. श्री अर्जुन डड़सेना द्वारा आए दिन सोशल मिडिया पर अनर्गल टिका टिप्पणी कर उनके परिवार की छवि धुमिल करने एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का कार्य कर रहा है । देवेन्द्र डड़सेना द्वारा दिनांक 29/09/2022 को समय दोपहर 1:12 मिनट पर फुलझर अंचल नामक व्हाट्सअप ग्रुप मे एक पोस्ट किया गया था । जिसमें कि ममता के पैतृक भूमि जिसका की तहसीलदार बसना एवं एस डी एम न्यायालय में कार्यवाही लंबित है,

उसके संबंध में हमारे द्वारा किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया गया है और न ही किसी प्रकार का पवन अग्रवाल, गजेन्द्र, मोहसिन दल्ला तथा देवेन्द्र डड़सेना के पास न पैसे की मांग की गई है अथवा न गलत शब्दो का प्रयोग किया गया है। उसके बाद भी देवेन्द्र डड़सेना द्वारा ग्राम गढ़फुलझर के लोकल ग्रुप “फुलझर अंचल” (जिसमें अधिकांश ग्राम गढ़फुलझर के व्यक्ति हैं) पर बदनाम तथा दबाव डालने की नियत से भ्रामक जानकारी को फैलाया जा रहा है,

देवेन्द्र डड़सेना द्वारा अपने निजी मोबा. नं उपरोक्त ग्रुप (जिसमें 208 सदस्य एड हैं) से भ्रामक खबर डालकर मे ममता को ब्लैकमेल करने तथा जबरन विवाद करने का आरोप लगाया जा रहा है जो कि सरासर गलत तथा निराधार है। देवेन्द्र डड़सेना द्वारा उन्हें बदनाम करके डरा-धमकाया जा रहा है। देवेन्द्र डड़सेना के उपरोक्त पोस्ट करने के बाद से हमें अलग-अलग लोगों का फोन आ रहा है, जिससे कि उपरोक्त संबंध में हमें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, मानहानि हो रही है तथा शारीरिक मानसिक रूप से ग्राम एवं समाज मे प्रताड़ित हो रहे हैं ।

इसके साथ ही गत दिनों गांव में राशन दुकान में राशन लेने जाने के दौरान भी देवेंद्र डडसेना ने ममता को जमीन के मामले में फबती कसते हुए नीचा दिखाने का प्रयास किया । जिसके बाद ममता पांडे द्वारा इसकी सूचना बसना थाना में दी । बसना थाना प्रभारी विनोद नेताम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए देवेंद्र डडसेना पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए सरायपाली एसडीएम न्यायालय प्रस्तुत किया जहां से देवेंद्र डडसेना की जमानत खारिज करते हुए जिला जेल महासमुंद भेज दिया गया ।

Back to top button
error: Content is protected !!