पिथौरा
पिथौरा: तेज रफ़्तार ट्रेक्टर ने बाइक सवार को मारी ठोकर पढ़ें पूरी खबर

पिथौरा: खिलेश्वर सिन्हा बताया की वह ग्राम अठारहगुढी में रहता है दिनांक 09.11.2022 को अपने मोटर सायकल एच.एफ. डीलक्स में पावरट्रेक ट्रेक्टर शोरूम पिथौरा से अठारहगुढी जा रहा था।
तभी लहरौद पडाव ओव्हरब्रीज के पास ट्रेक्टर चालक सीतल ध्रुव द्वारा अपने जॉन डियर ट्रेक्टर से ठोकर मारकर एक्सीडेंण्ट कर दिया है जिससे उसका दाहिना घुटना में चोट लगा है जिसे सीतल ध्रुव चला रहा था।
इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार धारा 279-IPC, 337-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।