बसना

महासमुंद/बसना: पार्षद विनीता पवन अग्रवाल ने मकर संक्रांति के अवसर पर बांटे कंबल,ठंड से राहत की दी सौगात

देशराज दास महासमुंद/बसना: आज मकर संक्रांति के अवसर पर बसना नगर पंचायत की वार्ड क्र.12 पार्षद विनीता पवन अग्रवाल ने वार्ड 11. 12 एवं विभिन्न वार्ड में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किये । इस नेक कार्य से उन्होंने ठंड में राहत पाने के लिए लोगों की मदद की और ठंड से बचाव का एक अहम कदम उठाया।

पार्षद विनीता पवन अग्रवाल ने इस कंबल वितरण कार्यक्रम को लेकर बताया कि मकर संक्रांति पर उनका संकल्प था साथ ही सर्दी के मौसम में जरूरतमंद लोगों के लिए एक गर्म कंबल उनके लिए वरदान साबित हो सकता है। ठंड से बचाव के लिए कंबल की अहमियत को समझते हुए उन्होंने यह कदम उठाया है। उन्होंने कहा, “लोगों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। अगर हम अपने पास से कुछ हिस्सा निकाल कर दूसरों की मदद करते हैं, तो इससे हमारी मानवता की भावना और मजबूत होती है।”

इस दौरान, पार्षद विनीता पवन अग्रवाल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “हम सभी के पास अपने जीवन में सुख-सुविधाएं हैं, लेकिन हमें यह भी समझना चाहिए कि जो लोग इन चीजों से वंचित हैं, उनकी मदद करना हमारी जिम्मेदारी है। अपने लिए तो हर कोई जीता है, लेकिन जो दूसरों के लिए जीता है, वही असली इंसान कहलाता है।

पार्षद विनीता पवन अग्रवाल ने यह भी कहा कि ठंड के मौसम में विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता होती है, खासकर उन लोगों के लिए जो सर्दी में बिना किसी पर्याप्त कपड़े या कंबल के रहते हैं। इस वितरण से उन्हें कुछ राहत मिली है और उनकी सहायता करने का एक अवसर प्राप्त हुआ है, जिसके लिए वह आभारी हैं। कंबल वितरण के दौरान, वार्ड के कई निवासियों ने पार्षद विनीता पवन अग्रवाल की सराहना की और उनके इस नेक कार्य के लिए उनका धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम में वार्ड के लोग और कई सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

पार्षद विनीता पवन अग्रवाल ने अपने इस कार्य को एक सामाजिक दायित्व के रूप में लिया है, जिससे यह संदेश जाता है कि सर्दी के मौसम में हर एक व्यक्ति को अपना कर्तव्य निभाते हुए जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। आगे पार्षद विनीता पवन अग्रवाल ने कहा कि उनकी प्राथमिकता हमेशा समाज की भलाई के लिए काम करना रही है, और भविष्य में भी वे इसी तरह के सामाजिक कार्य करते रहेंगे। कंबल वितरण के इस कार्यक्रम ने यह साबित कर दिया कि सर्दी के मौसम में छोटे-छोटे प्रयास भी बड़े बदलाव ला सकते हैं, और यह हर किसी की जिम्मेदारी बनती है कि वे किसी न किसी रूप में दूसरों की मदद करें।

Back to top button
error: Content is protected !!