महासमुंद

महासमुंद : जल जीवन मिशन को लेकर 4 दिवसीय प्रशिक्षण

महासमुंद: जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रमुख जल संसाधन केन्द्र केआरसी (लेवल-3) बैच-2 चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण महासमुंद के स्थानीय होटल स्वर्ण में आयोजित किया गया। पहले दिन 74 प्रतिभागियों ने भाग लिया। यह प्रशिक्षण इंजीनियरिंग स्टॉफ कॉलेज ऑफ इंडिया हैदराबाद व लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी द्वारा आयोजित था।

प्रशिक्षण का उद्देश्य जल जीवन मिशन के सफल क्रियान्वयन के लिए समुदाय स्तरीय क्षमता विकसित करना है। जिसमे ग्राम जल स्वच्छता समिति के जल बहिनियों, पंचायत के सदस्यों व समन्वयक सहायक एजेंसियों के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक कर भविष्य में जल जीवन मिशन का सतत संचालन किया जा सके।

इस कार्यक्रम में जल गुणवत्ता की जांच, जल संरक्षण के महत्व, समुदाय की भागीदारी समेत जल जीवन मिशन के समस्त घटकों के बारे में अवगत कराया गया। इस 4 दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिवस के शुभारंभ में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालक अभियंता अभियंता श्री अनिल कुमार लोनारे के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर श्री लोनारे ने जल के सदुपयोग का आह्वान किया। उन्होंने योजना के सफल संचालन के लिए समुदाय को अपनी भागीदारी निभाने का आग्रह किया। उन्होंने कैपेक्स और एपेक्स के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट एसोसिएट श्री नीतीश मोहोतो, जल जीवन मिशन के जिला समन्वयक हितेश प्रधान, पूजा वर्मा उपस्थित थे। वही प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए ई. एस.सी.आई. हैदराबाद से श्री मुकेश कुमार और अबसार अहमद, श्री जी नरेश सीनियर फैकेल्टी ई.एस.सी.आई. हैदराबाद उपस्थित थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया साथ ही उनका यह भी मानना था कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम से क्षमता विकास होगा जिससे कि ग्रामीण अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य कर के इस मिशन को सफल बना सकेंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!