छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में बारिश,पढ़े पूरी खबर

छत्तीसगढ़ 06 अगस्त।गरियाबंद जिले के गांवों में आज सुबह से मध्म बारीश हो रही जो धान मक्का दलहन तिलहन फसलों के लिए फायदेमंद है।सावन माह में गरियाबंद जिले में अच्छी बारिश नहीं हुई है। जिससे किसान चिंतित थे। जुलाई माह में छुरा फिगेशवर राजिम पाण्डुका घटारानी गरियाबंद में अच्छी बारिश नहीं हुई है। जिससे धान की फसल सुख रहे थे ।अगस्त माह में आज सुबह से अच्छी बारिश हुई है। जिससे किसान खुशहाल हैं। मध्यम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
छत्तीसगढ में एक बार फिर से बारिश शुरू हो गई है। बीती रात राजधानी रायपुर सहित अम्बिकापुर, बिलासपुर, बस्तर संभाग सहित कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई। बारिश के बाद मौसम में भी बदलाव आया है। तापमान में थोडी गिरावट दर्ज की गई है साथ ही वातावरण में थोडी नमी भी कम हुई है। इसके साथ ही अगले दो दिनों में छत्तीसगढ में कई स्थानों पर बारिश हो सकती है।