बसना: स्वच्छता ही सेवा करनापाली में नवरात्र पर्व पर माता दुर्गा के पूजन के पहले गांव की साफ-सफाई ग्रामीणों ने किया

बसना: गांव गांव में नवरात्र पर्व पर माता दुर्गा के पूजन के पहले गांव की साफ-सफाई की जा रही है इसी क्रम में ग्राम करनापाली एवं सड़क पारा ढूटीकोना में माताओं बहनों एवं युवा साथियों के द्वारा स्वच्छता ही सेवा विचार से प्रेरित होकर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। लोगों के मन में धार्मिक भाव के साथ साथ स्वच्छता के प्रति प्रेम का भाव पैदा होना बहुत ही सकारात्मक सोच का परिणाम है। लोगों के इस सेवा भाव को देखकर अन्य गांव के लोग भी स्वच्छता के प्रति जागरूक हो रहे हैं।इस जागरूकता को देखकर करनापाली के सरपंच खीरसागर पटेल तथा ढूटीकोना के ग्रामीण ने हर्ष व्यक्त किया
इस पहल में करनापाली से कमल पटेल,हेमचरण सिदार संतलाल यादव, ओमप्रकाश पटेल,बिन्नु पटेल,नीरा बाई नेताम, कमला नेताम, मालती नेताम, पुरीराम पटेल, कार्तिकमति नेताम, जानकी बाई नेताम, दशोदा सिदार , जयमोती सिदार,हरिश यादव, संजय नेताम, भोजो नेताम, नकुल दीवान, जगमोती दीवान, रामनाथ पटेल, बोचो नेताम, सुमित्रा दीवान, उग्रसेन दीवान, साहिल पटेल।
वहीं ढूटीकोना से बिहार लाल बरिहा,समुंदलाल साहू,रविलाल साहू, सुखीराम साहू , शत्रुघन साहू,फागूलाल सिदार, कमलसिंह निषाद, तिहारु लाल सिदार, टुकेश्वर साहू, घुराऊ सिदार, सुकलाल साहू, उत्तरा साहू, राजेंद्र तांडी, गोकुल तांडी,पुन्नमी सिदार ,तिहारु लाल बरिहा,जिहारु लाल बरिहा, विदेशी यादव, द्वारिका प्रसाद साहू, कार्तिकेश्वर साहू , मदनलाल साहू, मनोहर साहू, किशोर बरिहा, चंदू यादव,धरम यादव, भुनेश्वर साहू, बेदराम साहू, लक्ष्छीराम साहू, टिकेश्वर साहू, छबिलाल साहू , रेखा बरिहा, जमुना बाई साहू, परमा साहू, मधुसुदन साहू आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।