पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर सावित्रिपुर के पास एक व्यक्ति को सांकरा पुलिस ने 09 लीटर देशी महुआ शराब के साथ पकड़ा

महासमुंद/सांकरा। पुलिस अधीक्षक महासमुंद प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्रीमती मेघा टेम्भूरकर तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पिथौरा पुपलेश कुमार पात्रे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पी डी कुजूर थाना सांकरा के द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब परिवहन एवं बिक्री पर लगातार नजर रखी जा रही थी.
दिनाँक 14/09/2020 को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर बैगा डीपा सावित्रिपुर के पास एक व्यक्ति सफेद प्लास्टिक के झोले में शराब लेकर जा रहे है कि सूचना पर जिसे घेराबंदी कर आरोपी कृपाराम कोसरिया पिता शिवराम कोसरिया उम्र 22 साल निवासी नानहुडीपा सावित्रिपुर थाना सांकरा को पकडा जिसके कब्जे से एक सफेद झोले में 10 लीटर वाली प्लास्टिक जरकिन में भरी 09 लीटर देशी महुआ शराब कीमती 1800 रुपये को जप्त कर धारा 34(2) आब.एक्ट. की कार्यवाही कर आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज गया है.
उक्त कार्यवाही में प्रधान आर 122 रामचरण चौहान आर.वीरेंद्र साहू , खिलेश्वर बंजारे , ज्ञानसिंग सिदार,मधुमंगल साहू का योगदान रहा।