सबसे बड़ी खबर रात्रि 11:00 बजे तक की सबसे पहले सबसे तेज टॉप खबरें

➡लखनऊ- आम आदमी पार्टी यूपी में पदयात्रा निकालेगी,11 अक्टूबर से आप पार्टी की यूपी में पदयात्रा,अयोध्या से संगम प्रयागराज तक पदयात्रा,11 अक्टूबर से संजय सिंह अयोध्या से पदयात्रा निकालेंगे,लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती से पदयात्रा,10 दिन तक उत्तर प्रदेश में आप की पदयात्रा,महंगाई,बेरोजगारी के मुद्दे पर संजय सिंह की पदयात्रा।
➡लखनऊ- नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला गैंग अरेस्ट, सेना भर्ती के नाम पर ठगी करते थे शातिर, गैंग सरगना समेत 2 आरोपियों की गिरफ्तारी, अमित चौधरी, सचिन पाण्डेय की गिरफ्तारी, वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी.
➡लखनऊ- यूपी गौ सेवा आयोग की बैठक में आदेश जारी, पशु क्रूरता को लेकर जारी किया गया आदेश, खेतों में कंटीले ब्लेड वाले तारों पर लगा प्रतिबंध, कटीले तारों की वजह से गौ वंश होते है घायल, प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को किया निर्देशित.
➡लखनऊ- राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिले सीएम योगी,राजभवन पहुंचकर सीएम ने शिष्टाचार भेंट की,CM योगी ने गवर्नर आनंदीबेन पटेल से भेंट की।
गोरखपुर- इस्लामिया कॉलेज ऑफ कॉमर्स में शटरिंग गिरी,बिल्डिंग गिरने से कई मजदूरों के दबने की सूचना,सूचना पर पुलिस,प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे,NDRF और SDRF की टीम राहत बचाव कार्य में जुटी,कोतवाली के इस्लामिया कॉलेज आफ कामर्स का मामला।
➡बदायूं- अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य पर केस दर्ज,मनोज मसीह समेत बेटे-पत्नी पर केस दर्ज,अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य हैं मनोज मसीह,युवती को अगवा करने समेत जानलेवा हमले का आरोप,डॉक्टर ने फायरिंग के बाद बेटी को ले जाने का लगाया आरोप,पुलिस ने दर्ज किया केस , युवती वन स्टाप सेंटर में रखी गई,सिविल लाइंस थाना क्षेत्र का मामला।
➡बस्ती– जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में चली लाठियां और चाकू,चाकू लगने से सतीश और श्यामलाल हुए गंभीर घायल,भूमि विवाद का मामला पहले से न्यायालय में चल रहा लंबित,पुलिस ने तहरीर पर मारपीट की धाराओं में दर्ज किया मुकदमा,पुलिस ने घायलों का अस्पताल भेजकर कराया मेडिकल,सोनहा थाना क्षेत्र के देईडीहा गांव की घटना।
➡बस्ती– हाई कोर्ट के आदेश का नायाब तहसीलदार ने किया अनुपालन, अवैध अतिक्रमण को लेकर शिव कुमार ने किया था वाद दाखिल, सड़क और गड्ढे पर ग्रामीणों द्वारा किया जा चुका था कब्जा, अवैध अतिक्रमण पर हाईकोर्ट के आदेश पर चला प्रशासन का डंडा, गौर विकास खंड क्षेत्र के कंचनपुर का मामला.
➡बदायूं- तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, हादसे में 1 की मौत, 2 लोग घायल, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बिसौली क्षेत्र के गांव मदन जुड़ी के पास का मामला.
➡लखीमपुर- भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, एसओ संरक्षण में सिपाहियों का प्रेमी जोड़ों से वसूली का मामला, मामले के सामने आने के बाद रंगदारी में सिपाही जेल भेजे गए थे, एसओ सिंगाही राजकुमार को लाइन हाजिर किया, दिनेश कुमार सिंगाही के नए एसओ बनाए गए.
➡मुज़फ्फरनगर – मुजफ्फरनगर में सरेराह कोचिंग गर्ल में मारपीट , मामूली बात पर लड़कियों में लात-घूंसे चले, दो लड़कियों के बीच सड़क पर मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो हुई वायरल, सिटी के रॉयल सिनेमा वाली गली का मामला.
➡मेरठ – सरदार बल्लभभाई पटेल कृषि विवि में अब नए कुलपति, प्रोफेसर कृष्ण कुमार सिंह विवि के नए कुलपति नियुक्त, यूपी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की सिंह की नियुक्ति, 3 साल कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति रहेंगे प्रो0 सिंह.
➡मुरादाबाद- निजी अस्पताल के डॉक्टर पर मारपीट का आरोप, गर्भवती महिला के परिजनों से मारपीट का आरोप, अस्पताल का गेट बंद कर मारपीट का लगा आरोप, बिना अनुमति ऑपरेशन करने की वजह पूछने पर पीटा, अस्पताल में हंगामे की वीडियो हो रहा वायरल, थाना पाकबड़ा के न्यू इंडिया हॉस्पिटल का मामला.
➡आगरा- आगरा की ऐतिहासिक राम बरात की शुरूआत,सबसे बड़ी राम बरात में सूबे के सीएम का डंका,राम बारात में CM योगी आदित्यनाथ की झांकी,सीएम योगी की झांकी बनी आकर्षण का केंद्र,राम बारात में लगे सीएम जिंदाबाद के नारे।
➡मिर्जापुर- अनियंत्रित ट्रक रेलवे फाटक तोड़ रेल लाइन पर रुका,ट्रेन गुजरने पर हो सकता था बड़ा हादसा,रोड रोलर की मदद से ट्रक को ट्रेक से हटवाया,मुगलसराय प्रयागराज रुट पर ट्रैक पर घुसा डंपर,विंध्याचल थाने के शिवपुर रेलवे ट्रेक का मामला।
➡सम्भल- गौ पशुओं की सुरक्षा नहीं कर पा रहा प्रशासन,ट्रेन से कटकर 5 गौवंशों की हुई दर्दनाक मौत,30 दिन में गौवंशों की ट्रेन से कटने की दूसरी घटना,पहले भी 5 गौवंशों की ट्रेन से कटकर हुई थी मौत,थाना धनारी के अलीगढ़ चंदोसी ट्रैक का मामला।
➡कानपुर- गरीबों के लिए रुक रुक हो रही बारिश बनी मुसीबत,बारिश से आध दर्ज़न कच्चे घरों की छत ढह गई,आकाशीय बिजली से 3 मवेशी की मौत,गुम्बद क्षतिग्रस्त,मउनखत,साहिबाज़पुर,महुआपुरवा,बीबीपुर का मामला।
➡प्रतापगढ़- घोटालेबाज पीसीएफ का महाप्रबंधक संजीव अरेस्ट,प्रतापगढ़ पुलिस ने फरुखाबाद से किया गिरफ्तार,PCF में 3 करोड़ से अधिक की घोटाले का है आरोपी,कोतवाली में डीएम के आदेश पर दर्ज हुआ था केस।
➡कानपुर- शारदा नगर में दो गुटों में जमकर हुई मारपीट, छेड़छाड़ को लेकर जमकर लाठी-डंडे, बेल्टें चलीं, मौके से पुलिस ने 1 युवक को हिरासत में लिया, रावतपुर थाना क्षेत्र के शारदा नगर की घटना.
➡चित्रकूट- नशे में धुत पिता को बेटे ने जमकर पीटा, बेटे ने पिता की पटक-पटककर पिटाई की, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, रैपुरा थाना क्षेत्र के दीवानी पुरवा का मामला.
➡आगरा- जमीन मारपीट में जमकर चले लात-घूसे, पुरुषों के साथ महिलाओं से भी जमकर मारपीट, मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद, थाना सदर के शहीद नगर का मामला, के विवाद में भिड़े दो पक्षों के लोग.
➡प्रयागराज- गैंगस्टर मनोज भारतीय हुआ गिरफ्तार, शिवकुटी पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल, काफी समय से फरार चल रहा था मनोज भारतीय, गैंगस्टर के मामले में था फरार.
➡आगरा- इंस्पेक्टर दारोगा समेत चार पर मुकदमे के आदेश, न्यायालय ने दिए मुकदमा दर्ज करने के आदेश, महिला ने की थी न्यायालय में शिकायत, DGP से भी लगाई थी महिला ने न्याय की गुहार.
➡फर्रूखाबाद- आकाशीय बिजली गिरने से चार जख्मी,2 बच्चियों समेत तीन लोग झुलसे,चारों घायलों को CHC में कराया भर्ती,थाना अमृतपुर के हुसैनपुर का मामला।
➡दिल्ली- गृह मंत्री अमित शाह से मिले सीएम पुष्कर धामी,लगभग 1 घंटे तक चली दोनों नेताओं की मुलाकात,राज्य में आई दैवीय आपदा को लेकर दी जानकारी,आपदा प्रबंधन,राहत-बचाव कार्यों की जानकारी दी,पुलिस आधुनिकीकरण के मुद्दे पर विचार विमर्श हुआ।
➡दिल्ली- भारत और इंग्लैंड के बीच महिला क्रिकेट मैच,भारतीय कप्तान हरमनप्रीत का शानदार शतक,एकदिवसीय मैचों में हरमनप्रीत का पांचवां शतक,भारत इंग्लैंड के बीच एकदिवसीय मैच जारी।
➡दिल्ली- पीएम मोदी कल विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा,केदारनाथ बद्रीनाथ के कार्यों की वर्चुअल समीक्षा,पीएम मोदी कल सुबह 10.30 बजे करेंगे बैठक।
➡दिल्ली- दिल्ली में कोरोना के 123 नए मरीज मिले,24 घंटे में 112 कोरोना के मरीज हुए स्वस्थ,दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले