महासमुंद

महासमुंद; पेट्रोल पंप पर खड़ी मोटर सायकल चोरी

महासमुंद: ओम प्रकाश पटेल रिपोर्ट दर्ज कराया है की वह ग्राम जामगांव थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद का है वह दिनांक 29.08.22 को अपनी मोटर सायकल बजाज प्लेटिना क्रमांक CG06GV 3746 को पुष्पक पट्रोल पम्प में खडी कर ट्रक लेकर कोरबा चले गया था । दिनांक 02.09.2022 को वापस महासमुन्द आया और पुष्पक पेट्रोल पम्प में अपनी मोटर सायकल बजाज प्लेटिना क्रमांक CG06GV 3746 को देखा तो खडी किये हुये जगह पर नही था।

तब पम्प के कर्मचारीयों से पूछताछ किया तो मोटर सायकल के बारे में जानकारी नही होना बताये तब मैं पम्प में लगे सीसीटीवी को चेक किया तब पता चला की मेरी मोटर सायकल बजाज प्लेटिना क्रमांक CG06GV 3746 किमती करीब 20000 रूपये को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है।

इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 379-IPC अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।

 

Back to top button
error: Content is protected !!