छत्तीसगढ़
गाय काटते हुए परिवार पकड़ाया ससुर-बहू और बेटी गिरफ्तार

मनेंद्रगढ़: छत्तीसगढ़ के नए जिले मनेंद्रगढ़ में गौ हत्या करते हुए एक परिवार को पकड़ा गया है। पुलिस ने 3 आरोपी खुर्शीद, शहाना और रिजवाना को हिरासत में ले लिया है, वहीं बेटा अशरफ फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। इधर थाने के बाहर पहुंचकर स्थानीय लोग घटना का जमकर विरोध कर रहे हैं
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मनेंद्रगढ़ के थाना प्रभारी सचिन सिंह ने बताया कि, मुस्लिम कब्रिस्तान मोहल्ले के वार्ड नंबर 4 का रहने वाला परिवार जिस हथियार से गाय को काट रहा था, उसे जब्त कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है।
इधर गौ रक्षा वाहिनी और सर्व हिंदू संगठन ने घटना के खिलाफ उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।