महासमुंद

कलाकारों को हमेशा कठिन परिश्रम करते हुए अपने त्रुटियों में सुधार करना चाहिए तभी वह सफल होता है : किसान नेता अशवन्त तुषार साहू

महासमुन्द विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम अछरीडीह में डीजे डांस प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रुप मे किसान नेता अशवन्त तुषार साहू शामिल हुआ |

आयोजक समिति व ग्रामीणों के द्वारा किसान नेता अशवंत तुषार साहू जी को चंदन गुलाल फुलमाला पहेनाकर का जोरदार स्वागत किया.सरस्वती माता की पूजा अर्चना व श्रीफल तोड़कर मुख्य अतिथि किसान नेता अशवन्त तुषार कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विजेता प्रतिभागियों को इनाम वितरण किया गया। इस मौके पर किसान नेता अशवन्त तुषार साहू अपने उद्बोधन में कहा हार और जीत होती रहती है।

जीतने वाले को न ज्यादा उत्साहित होना चाहिए और न ही हारने वाले को निराश होना चाहिए। कलाकारों को हमेशा कठिन परिश्रम करते हुए अपने त्रुटियों में सुधार करना चाहिए तभी वह सफल होता है। मंच संचालन साहू जी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सभी सदस्य गण भरपूर योगदान रहा |

साथ में विजय साहू, कौशल पटेल,चिन्ता साहू,डालेश साहू,सन्तराम साहू, राकेश निषाद, ब्रिजमोहन पटेल, जितेन साहू,लाला ध्रुव, अत्यधिक संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे

Back to top button