बसना: शराब परिवहन करते हुए 9 लीटर महुआ शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

बसना: पुलिस को दिनांक 08/11/2022 को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से सुचना मिला कि ग्राम तोषगांव से बेल्डीहपठार मार्ग पर एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब रखकर मोटर सायकल में परिवहन करने वाला है
सूचना पर मुखबीर के बताये स्थान पर गवाहों के साथ पहुंचकर इंतजार किये। कुछ देर में एक व्यक्ति मो.सा. में आते हुऐ दिखा जो मुखबीर के बताऐ हुलिया के अनुसार था जिसे रोककर पुछताछ किया गया जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम दिलीप कोसरिया पिता झनकराम कोसरिया उम्र 28 साल बेहराभाठा हाल बेल्डीपठार थाना बसना जिला महासमुंद छ.ग. का रहने वाला बताया।
जिसके उसका व उसके मोटर सायकल सुपर स्पलेण्डर क्रमांक CG 06 GR 3438 की तलाशी लिये जिससे मोटर सायकल के डिक्की में एक सफेद कलर के प्लास्टिक का थैला के अंदर रखे दो पीला कलर के 05, 05 लीटर वाले प्लास्टिक जरकिन में करीबन 09 लीटर देशी महुआ शराब कीमती 1800 रूपये, रखे मिला । उपरोक्त महुआ शराब व परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल सुपर स्पलेण्डर क्रमांक CG 06 GR 3438 कीमती करीबन 40000 रूपये को आरोपी के कब्जे से जप्त कर जप्त सील बंद किया गया। तथा दिलीप कोसरिया का उक्त कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट पाये जाने से आरोपी पर दिनांक 8/11/2022 को गिरप्तार किया गया ।
इस मामले पर पुलिस ने अपराध धरा 34(2)-LCG आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।