महासमुंद
डीजे डांस कार्यक्रम में शामिल हुए : किसान नेता अशवन्त तुषार साहू

महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नगर पंचायत तुमगांव में डीजे डांस प्रतियोगिता के कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रुप में किसान नेता तुषार साहू शामिल हुए। श्री साहू ने संबोधन में कहा डीएजे डांस प्रतयोगिता से हमारे प्रदेश के कालकारों का जौहर देखने को मिलता है। साथ ही छोटे से लेकर बड़े कालकारों को अपने हुनर को निखारने और अपनी काबिलियत को दिखाने का मौका मिलता है।
आयोजन करने के लिए श्री साहू ने युवओं को बधाई दी। इस अवसर पर पार्षद के के साहू ,पार्षद गजेंद्र साहू, कुलदीप साहू ,धनीराम साहू, देवेंद्र साहू ,रोशन साहू, धनजय साहू, अनिल शर्मा चमन देवदास, सनी सोनी, मनोज यादव, मनोहर पटेल, सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।