महासमुंद

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के जानिए महापौर-अध्यक्ष,सरपंच चुनाव में कितनी तय की खर्च करने की सीमा

महासमुंद: छत्तीसगढ़ में एक चरण में नगरीय निकाय और तीन चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. नगरीय निकायों के लिए 11 फरवरी को मतदान होगा, जबकि तीन चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए 17 फरवरी, 20 फरवरी और 23 फरवरी को वोटिंग होगी. जानिए इन चुनावों के लिए नॉमिनेशन कब से शुरू होगा और महापौर-अध्यक्ष कितना खर्च कर सकते हैं.

नगरीय निकाय चुनाव के लिए मुख्य तारीखें
👉 22 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी
👉 28 जनवरी तक नामांकन पत्र जमा होगा
👉31 जनवरी नामांकन फॉर्म वापस लेने की आखिरी तारीख
👉 11 फरवरी को शहरी क्षेत्र में मतदान होगा
👉15 फरवरी को शहरी क्षेत्र में मतगणना होगी

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मुख्य तारीखें
👉27 जनवरी से नॉमिनेशन शुरू होगा.

👉3 फरवरी नॉमिनेशन की आखिरी तारीख होगी.

👉 4 फरवरी तक नामांकन की वापसी होग सकेगी.

👉 17, 20 और 23 फरवरी को तीन चरणों में पंचायत चुनाव होगा.

👉18 फरवरी, 21 फरवरी और 23 फरवरी को टैब्यूलेशन होगा.

👉25 फरवरी तक पंचायत चुनाव के नतीजे आएंगे, उसके बाद अप्रत्यक्ष चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी.

खर्च के लिए सीमा तय

5 लाख की आबादी वाले नगर निगम के लिए महापौर अधिकतम 25 लाख रुपए खर्च कर सकते हैं.
3 से 5 लाख आबादी वाले नगर निगम के लिए 20 लाख रुपए
इससे कम आबादी वाले नगर निगम में 15 लाख की खर्च सीमा तय की गई है.
छत्तीसगढ़ में नगर निगम

अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, बीरगांव, भिलाई, चरोदा, राजनांदगांव, रायगढ़, रायपुर, रिसाली नगर निगम हैं. इनमें से 10 नगर निगम में चुनाव होना है.

लागू हुई आदर्श आचार सहिंता
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है.

EVM से होगी वोटिंग
नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोटिंग EVM मशीन के जरिए होगी. मतदाताओं के लिए NOTA का प्रावधान भी रखा गया है. वोटर्स 18 प्रकार के पहचान पत्र दिखाकर मतदान कर सकेंगे.

Back to top button