सलडीह में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस एवम् गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा का शुभारंभ

महासमुंद/संकरा: दिनांक 21 जून को पूरे विश्व एवम् भारतवर्ष में योग दिवस मनाया जा रहा है उसी तारतम्य में आज 21 जून को हेल्थ एंड वैलनेस सलडीह में योग दिवस मनाया गया।चिकित्सा अधिकारी डॉ पी गुप्ता एवम् मास्टर प्रशिक्षक श्री शरद चरण दीप फार्मासिस्ट ग्रेड 2 के द्वारा योग कराया गया एवम् प्रति योग के पश्चात योग करने के क्या क्या लाभ है उनके बारे में जानकारी दिया गया।
लगभग 1 घंटे के योग कार्यक्रम में 15 से ऊपर योग की जानकारी दी गई एवम् फायदे बताए गए। योग करने से तन मन को ऊर्जा मिलती है बहुत सारे शारीरिक परेशानी योग करने से ही ठीक हो जाता है जिनकी जानकारी दी गई।योग कार्यक्रम में ग्राम प्रमुख सरपंच एवम् अस्पताल सल्डीह के समस्त स्टाफ एवम् मितानिन , किशोरी बालिकाएं,स्कूली बच्चे कुछ बुजुर्ग ने योग अभ्यास अच्छे से सीखा।और रोजाना इसे अपने जीवन में करने हेतु संकल्प लिया।
योग दिवस में मुख्य रूप से चिकित्सा अधिकारी डॉ पी गुप्ता ,ग्रामीण चिकित्सा सहायक मनीष भारद्वाज,शरद चरण दीप फार्मासिस्ट, रचना दीप, रामेशरी ठाकुर, देववती रात्रे, चांपा बाघ एवम् मितानिन कार्यकर्ता ,किशोरी बालिकाए, गांव के वरिष्ठ ग्रामीण आदि उपस्थित थे।
गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत दिनांक 21 जून से 5 जुलाई तक गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, जिसमे बारिश के मौसम में होने वाली मौशमी बीमारियां जैसे की उल्टी दस्त के बारे ने जानकारी दी गई। एवम साथ ही ओ आर एस ,जिंक की फायदे को उनको बताई गई,चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया की डायरिया ORS एवम जिंक से ही ठीक किया जा सकता है ।
3 बार या 3 बार से ज्यादा पतला दस्त होने पर ही उनको डायरिया माना जायेगा उसके लिए आपको वो आर एस की घोल एवम जिंक की गोली का सेवन करना पड़ेगा जिससे ही 50 प्रतिशत तुरत ही ठीक जो जाता है। गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा में मितानिन गांव गांव घर घर जाकर जन समूह को ORS एंड जिंक की महत्व को बताया जायेगा।
ग्रामीण चिकित्सा सहायक मनीष भारद्वाज द्वारा बताया गया की हमारे अस्पताल से सारी सुविधा उपलब्ध है किसी भी प्रकार की डायरिया हो तो तुरंत उचित उपचार एवम् सलाह हेतु हमारे पास आए1।इस पखवाड़ा के तहत गांव गांव गली मोहल्ला में जाकर मितानिन द्वारा,उपचार ,ORS जिंक के फायदे एवम हाथ धुलाई कार्यक्रम आयोजित करेंगे