पिथौरा

नर सेवा नारायण सेवा के संचालन के लिए कार्यालय का शुभारंभ:संपत

पिथौरा. पिथौरा क्षेत्र में विभिन्न सेवा कार्यों के संचालन के लिए नीलांचल सेवा समिति के कार्यालय का सुभारंभ नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष संपत अग्रवाल ने गुरुपूर्णिमा के अवसर पर लहराउद चौक गोयल कांप्लेक्स स्थित कार्यालय का शुभारंभ पूजा अर्चना कर फीता काट कर किया।

शुभारंभ अवसर पर सर्वप्रथम राज्यपाल सम्मान से सम्मानित शिक्षक नरेश नायक का सम्मान किया गया। तत्पश्चात ग्रामीण क्षेत्रो से आए सैकड़ों लोगों को संबोधित करते हुए संस्था के संस्थापक संपत अग्रवाल ने बताया की नीलांचल सेवा समिति विगत कई सालो से सेवा समर्पण के माध्यम से सेवा कार्यों को करता आ रहा है जिसके संचालन हेतु आज हम ने पिथौरा में कार्यालय का शुभारंभ किया है

मैं और मेरे कार्यकर्ता हर समय सेवा कार्य चाहे स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो शिक्षा के क्षेत्र में हो अन्य किसी भी प्रकार की क्षेत्रवासियों की समस्या के निराकरण के लिए तत्पर है पिथौरा ही नहीं वरन पूरे क्षेत्र में आवश्यकता अनुसार जरूरतमंद लोगों की सेवा के संचालन हेतु कार्यालय खोले जा रहे है। यहां उपस्थित नीलांचल परिवार के सभी लोगो से मेरा निवेदन है की हम सब यहां से नर सेवा नारायण सेवा का संकल्प ले कर यहां से जाएंगे।कार्यक्रम में नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ों की तादात में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!