राशिफल

दैनिक राशिफल 1 जून: राशिफल हमारे साथ क्या कहते हैं आज आपके भाग्य के सितारे इस जून के माह में जानिए अपने राशियों का हाल

राशिफल- ग्रहों की स्थिति-शुक्र और राहु मेष राशि में हैं। सूर्य और बुध वृषभ राशि में हैं। बुध वक्री हैं। चंद्रमा मिथुन राशि में हैं। केतु तुला राशि में हैं। शनि कुंभ राशि में हैं। मंगल और गुरु मीन राशि में गोचर में चल रहे हैं।

मेष-पराक्रम रंग लाएगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। व्‍यवसायिक लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। प्रेम और संतान की स्थिति बहुत अच्‍छी है। व्‍यापार आपका सही चल रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। हरी वस्‍तु का दान करें।

वृषभ-धन का आवक बढ़ेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और संतान की स्थिति भी बहुत अच्‍छी नहीं है। कुल मिलाकर थोड़ा ध्‍यान देने की जरूरत पड़ेगी। व्‍यापार आपका सही चलेगा। हरी वस्‍तु पास रखें।

मिथुन-सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। जिस चीज की जरूरत है उसकी उपलब्‍धता है। सब कुछ बहुत अच्‍छा दिख रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम और संतान मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय दिख रहा है। मां काली की अराधना करते रहें।

कर्क-शारीरिक निस्‍तेजता, ऊर्जा की कमी बनी रहेगी। प्रेम और संतान की स्थिति बहुत अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ संकेत दिख रहा है। लाल वस्‍तु पास रखें।

सिंह-आय में आशातीत बढ़ोत्‍तरी होगी। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। स्‍वास्‍थ्‍य बहुत अच्‍छा है। प्रेम और संतान थोड़ा मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ संकेत दिख रहा है। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।

कन्‍या-रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। व्‍यापारिक लाभ होगा। कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-संतान और व्‍यापार की स्थिति बहुत अच्‍छी दिख रही है। गणेश जी की अराधना करते रहें।

तुला-जोखिम से उबर चुके हैं। यात्रा में लाभ होगा। जीवन में तरक्‍की करेंगे। भाग्‍यवश भी कुछ काम बनेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य आपका ठीक ठाक रहेगा। प्रेम और संतान की स्थिति बेहतर है। व्‍यापार पहले से बेहतर है। हरी वस्‍तु पास रखें।

वृश्चिक-परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। थोड़ा बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और संतान की स्थिति बहुत अच्‍छी है। व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से शुभ संकेत हैं। हरा चारा मवेशी को खिलाना शुभ होगा।

धनु-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात संभव है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और संतान की स्थिति बहुत अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ संकेत दिख रहे हैं। हरी वस्‍तु का दान करें।

मकर-विरोधियों पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम, प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से धीरे-धीरे अच्‍छे दिनों की शुरुआत हो जाएगी। मां काली की अराधना कतरे रहें।

कुंभ-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक है। प्रेम और संतान का मध्‍यम समय है। तू-तू, मैं-मैं के संकेत दिख रहे हैं। व्‍यापार आपका सही चलता रहेगा। हरी वस्‍तु पास रखें। गणेश जी की अराधना करते रहें।

मीन-भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी संभव है। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। संतान की भी पहले से अच्‍छी स्थिति है। स्‍वास्‍थ्‍य आपका बहुत अच्‍छा चल रहा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ संकेत हैं। गणेश जी की अराधना करते रहें।

संपर्क करें ज्योतिष केंद्र ग्राम दौलतपुर मेडिकल कॉलेज रोड पंडित देवस्य मिश्र ज्योतिष पीठ कार्यालय कुंडली
तंत्र मंत्र परामर्श और उपाय जानने हेतु।पंडित देवस्य मिश्र ज्योतिषाचार्य बस्ती,उत्तर प्रदेश सम्पर्क सूत्र-9628203064

Back to top button
error: Content is protected !!