रायपुर
मनोवैज्ञानिक एवं औषविधि सेवा संस्था ने स्कूल में स्ट्रेस मैनेजमेंट और करियर काउंसलिंग का दिया प्रशिक्षण

रायपुर. मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में मनोवैज्ञानिक औषविधि सेवा संस्था ने शा.उ.मा.शाला दलदल शिवनी (सडडू) मे स्कूल के बच्चो को स्ट्रेस मैनेजमेंट, करियर काउंसलिंग के विषय में जानकारी दी गई ।
यह ट्रेनिंग संस्था के अध्यक्ष मनोवैज्ञानिक संदीप छेदैया, फार्मासिस्ट नारायण हेमनानी, डॉ.लक्ष्मी पिंजानी के माध्यम से दिया गया ।
बच्चो के मन में अपने केरियर, और उनके द्वारा लिए गए विषय के बारे में बहुत सवाल था जिसे ट्रेनिंग के माध्यम से समझाया गया ।
इस कार्यक्रम मे स्कूल की प्राचार्य श्रीमती दीक्षा गंगराडे, श्रीमती मीना बंजारे (व्याख्याता) और सभी स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे।