महासमुंद

महासमुंद : एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में एसटी वर्ग के विद्यार्थियों का कक्षा 6वीं में,प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 03 अप्रैल को

महासमुंद 18 फ़रवरी 2022: आदिवासी विकास के सहायक आयुक्त ने बताया कि शिक्षण सत्र 2022-23 के लिए एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा आयोजन कर प्रावीण्यता के आधार पर विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा।

विद्यार्थियों द्वारा कार्यालय सहायक आयुक्त, विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय या एकलव्य आवासीय विद्यालय से आवेदन प्राप्त कर वर्तमान में अध्ययनरत शाला के प्रधान प्राठक को आवेदन प्रस्तुत किया जाएगा। प्राप्त आवेदन को प्रधान पाठक द्वारा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भोरिंग (वर्तमान पिथौरा में संचालित) में 10 मार्च 2022 तक जमा करना होगा।

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के संस्था प्रमुख द्वारा आवेदन पत्रों का परीक्षण कर कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास महासमुंद में 14 मार्च 2022 तक जमा कराया जाएगा। प्रवेश परीक्षा की तिथि रविवार 03 अप्रैल 2022 प्रातः 10ः30 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक निर्धारित की गई है।

आवेदन पत्र एवं अन्य संबंधित जानकारी विभागीय वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in एवं जिले के कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास महासमुंद से प्राप्त कर सकते है।

Back to top button
error: Content is protected !!