सरायपाली

सरायपाली: होटल में काम कर रही महिला के साथ होटल की मालकिन ने किया मारपीट मामला दर्ज

सरायपाली: प्रार्थिया बताई की वह रोजी मजदूरी की तलाश में सरायपाली आकर बस स्टैण्ड के पास कमलू ठाकूर के यहां किराये का मकान लेकर रहती है । दिनांक 01/11/2022 को ममता महापात्र उसे मजदूरी करने के लिए अपने होटल बुलाई तब वह मजदूरी करने होटल गई । वह होटल में ग्राहकों को खाना परोस रही थी उसी समय होटल की मालकिन ममता महापात्र गाली बकते हुए बोली कि जिसको खाना देने बोली उसको खाना नहीं दी।

तो वह बोली बारी बारी से दे तो रही हूं दीदी तो वह मुंह लड़ाती है कहकर गंदी गंदी गाली गलौच कर उसके सिर के बाल पकड़कर झंझोड़ते हुए हाथ मुक्का से मारपीट की तब वह काम नहीं करूंगी मेरा पैसा दे दो कहकर होटल से बाहर निकली तो उसका लड़का आयुष महापात्र बोला की काहे का पैसा ,भाग जा नहीं तो जान सहित मार कर फेंक दूंगा कहकर अपने हाथ में रखे बांस के डंडा से उसे पिटना शुरू कर दिया। मारपीट से उसके पीठ ,दाहीने भुजा , बायें पैर, सिर में , कोहनी में एवं बायें गाल में चोट लगी है।

इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के अनुसार अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Back to top button