पिथौरा: अज्ञात वाहन की ठोकर से मोटर सायकल सवार की मौके पर ही हुई मौत

पिथौरा: शतवन खडिया बताया कि दिनांक 24.11.2022 को सालिक राम खडिया अपने दोस्त रवि के साथ मोटर सायकल से शाम करीब 05 बजे उसके घर ग्राम सरगतोरा आये थे शाम करीब 6.45 बजे मोटर सायकल पैशन प्रो क्रमांक CG 22 7036 में घर ग्राम रोडा जाने के लिये निकले थे कि ग्राम सोनासिल्ली एवं पाडेपाली के मध्य रोड में बरगद पेड़ के पास कोई अज्ञात वाहन का चालक अपने वाहन को तेज एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर सामने से उसके डेड साला के मोटर सायकल क्रमांक CG 22 7036 को ठोकर मारकर एक्सीडेंण्ट कर दिया।
जिससे मोटर सायकल क्षतिग्रस्त होकर उसके डेड साला सालिक राम खडिया के पेट एवं शरीर में आई तथा उन चोटो के कारण मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई एवं मोटर सायकल के पीछे बैठे रवि के चेहरे में चोंट लगा है। जिसे 112 वाहन से ईलाज हेतु शासकीय अस्पताल पिथौरा में भर्ती कराये हैं
इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार वाहन चालक के विरुद्ध अपराध धारा 279-IPC, 304-A-IPC, 337-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।