बसना: “छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ” बसना ब्लॉक की बैठक भंवरपुर में हुई संपन्न

बसना: श्रमवीर पत्रकारों के प्रदेश के सबसे बड़े संगठन छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री अरविंद अवस्थी की मंशानुसार, प्रदेश सचिव श्री मनोज मिश्रा के निर्देशानुसार, जिलाध्यक्ष श्री स्वप्निल तिवारी के मार्गदर्शन में, ब्लॉक अध्यक्ष सत्यप्रकाश अग्रवाल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लॉक ईकाई बसना के साथियों की बैठक ग्राम भंवरपुर के ग्राम पंचायत कार्यालय में विगत 7 नवंबर सोमवार की दोपहर को संपन्न हुई।
बैठक में संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की गई, ब्लॉक ईकाई को मजबूती प्रदान करने नए सक्रिय श्रमवीर पत्रकारों को संगठन में जोड़ने पर सहमति बनी, पत्रकारों के एक जिला स्तरीय सम्मेलन ब्लॉक ईकाई बसना के द्वारा आगामी महीने में आयोजित करने पर विचार किया गया, आगामी 9 नवंबर बुधवार को पिथौरा में आयोजित दीपावली मिलन कार्यक्रम में शामिल होने सभी साथियों का सुबह 8 बजे ब्लॉक मुख्यालय से पिथौरा हेतु प्रस्थान करना तय किया गया।
उक्त बैठक में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लॉक बसना से वरिष्ठ पत्रकार सी.डी.बघेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष करुणाकर उपाध्याय, गौरीशंकर मानिकपुरी, भूपेंद्र वैष्णव, शशिकांत बारीक व भरत डडसेना उपस्थित थे।