बसना: राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर सम्पन्न ग्राम लोहरीनडीपा में,च्चों को अच्छे व्यक्तित्व की निर्माण व अनुशासित होकर काम करने की अपील की

बसना विकास खण्ड अंतर्गत आने वाले ग्राम लोहरीनडीपा में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन निजी विद्यालय दुर्गा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लम्बर द्वारा 22 दिसम्बर से 28 दिसम्बर 2022 तक लगाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन श्री घसिया सिदार (सरपंच ग्राम पंचायत लोहरिनडीपा), अध्यक्षता श्री जी पी पटेल (प्राचार्य दुर्गा हायर सेकेण्डरी लम्बर), डॉ मालती तिवारी जिला संगठन विशिष्ट अतिथि श्री ज्योति कुमार पटेल (प्रभारी प्रधान पाठक लोहरीनडीपा), अभिमन्यु पटेल (सहकोषाध्यक्ष दुर्गा शिक्षण व सेवा समिति लम्बर) के हाथों भारतीय संस्कृति अनुरूप दीप प्रज्वलित कर किया गया।
प्राचार्य जी पी पटेल ने शिविर को संबोधित करते बताया कि शिविर में 90 स्वयं सेवक सम्मिलित है।बच्चों को अच्छे व्यक्तित्व की निर्माण व अनुशासित होकर काम करने की अपील की।सेवा योजना शिविर में प्रतिदिन प्रभात फेरी, स्वच्छता, नशामुक्ति, मतदाता जागरूकता, योगाभ्यास आदि गायत्री परिवार श्री कन्हैयालाल पटेल (सागरपाली) द्वारा सम्पन्न किया गया।
मिडिया से चर्चा करते हुए कार्यक्रम अधिकारी रणजीत कुमार पटेल ने बताया कि परियोजना कार्य में स्कूल अहाता,भवन, मंदिर की रंगाई पुताई व गांव गलियों, निर्मला घाटों, नालियां ,सोक्ता गड्ढा, हैण्ड पम्प, तालाब आदि की साफ सफाई एवं इसके अलावा जंगल में विराजित मां सुंदरा दाई मंदिर की निर्माणाधीन सीढ़ी को पूरा करने हेतु गिट्टी,रेती,सीमेंट आदि चढ़ाया गया।
शिविर में नि: शुल्क पशु चिकित्सा शिविर डॉ वाय पटेल जी के टीम द्वारा शिविर लगाकर टीकाकरण, कृमि नाशक,बधियाकरण, किन्नी नाशक दवाई सहित अनेक सेवाएं दी गई। प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से बौद्धिक चर्चा में अनेक अतिथियों द्वारा शिविर चर्चा परिचर्चा किया गया जिसमें पूनम सिंह साहू (ए.एल.टी स्काउट), चित्रसेन पटेल (जिला पंजीयक) , चंद्रहास पटेल (सहायक प्राध्यापक), नरेन्द्र पटेल (एडवांस लीड इंजीनियर बैंगलोर), जे जे नायक, डॉ एन के भोई (प्राचार्य रामचंडी महाविद्यालय सरायपाली), डॉ संध्या भोई सहायक प्राध्यापक, रुपेश कुमार,दुखनाशन प्रधान, पूर्णानंद मिश्रा (संकुल समन्वयक गिधली), संस्कार साहित्य मंच के द्वारा भव्य कवि सम्मेलन हुआ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती गीता रतन बंजारे (जिला पंचायत सदस्य महासमुंद) रहे जिसने सभी प्रतिभागी बच्चों को पेन व NSS इकाई को मोमेंटो दिया गया। इन सात दिनों की शिविर में गांव की गलियों,चौक चौराहों में अनेक स्लोगन लिखाए गए इसके अलावा कान्हा व पंकज सिदार (पेंटर& मुर्तिकार कुसमुर) द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के रंगोली,वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ,सर्व शिक्षा अभियान, स्वच्छता अभियान,नशा नाश की जड़ है जिसकी झांकी सजाई गई थी जो शिविर का मुख्य आकर्षण का केन्द्र बिन्दु रहा।
कार्यक्रम की समापन क्षेत्रीय विधायक सरायपाली किस्मत लाल नंद जी , रुकमणी सुभाष पटेल (अध्यक्ष जनपद पंचायत बसना)प्राचार्य जी पी पटेल,घसिया सिदार सरपंच,दुखीश्याम पटेल (अध्यक्ष ग्रामीण सेवा सहकारी समिति रोहिना), श्रीमती लक्ष्मी गणेश राम बरिहा जनपद पंचायत बसना एवं वरिष्ठ शिक्षक मोहनलाल दीवान जी के हाथों सम्पन्न हुआ।
उपस्थित अतिथियों ने शिविर को संबोधित करते हुए शुभकामनाएं दी तथा सभी बच्चों को ग्राम पंचायत द्वारा पुरस्कृत किया गया. वेस्ट स्वयं सेवक राकेश खड़िया एवं स्वयं सेविका वेदकुमारी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल स्टाफ से सी आर जायसवाल,बी एल साहू,जे के जायसवाल तथा ग्रामीणों में सेतबसंत पटेल, रुपानंद पटेल,मिनकेतन पटेल, गणेश प्रसाद पटेल, भुनेश्वर पटेल , भीष्म देव पटेल, तेजराम पटेल, नरेन्द्र सिदार आदि का विशेष योगदान रहा। उक्त जानकारी राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर कार्यक्रम अधिकारी रणजीत कुमार पटेल ने दी।