फर्जी जाति में पदस्थ एस.डी.ओ. नाविक द्वारा पत्रकार मयंक गुप्ता के विरुद्ध दर्ज झूठी रिपोर्ट।

महासमुंद: छत्तीसगढ़ सामान्य वन मंडल महासमुंद में पदस्थ एस.डी.ओ. शिवशंकर नाविक द्वारा फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रहे हैं जिनके खिलाफ लगातार बेबाक बयान न्यूज़ के संपादक मयंक गुप्ता द्वारा इनकी फर्जी जाति प्रमाण पत्र एवं फसल क्षति मुआवजा प्रकरण को लेकर एक सीरियल चलाया जा रहा है।
समाचार के माध्यम से वन विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार को लोगों के समक्ष उजागर किया जा रहा है जो कि, सत्य है। जिसके चलते एस.डी.ओ. नाविक द्वारा तिल मिलाते हुए आज 23 अक्टूबर 2021 को सिटी कोतवाली महासमुंद में बेबाक बयान संपादक मयंक गुप्ता के विरुद् भादवि की धारा 385 धमकाने,अवैध वसूली करने को लेकर झूठी एफ.आई.आर. दर्ज की गई है। किंतु महासमुंद थाना प्रभारी के द्वारा पत्रकार मयंक गुप्ता से इस विषय के बारे में किसी प्रकार कोई बयान नहीं लिया गया और सीधे एफ. आई.आर. दर्ज कर कार्यवाही करने निर्देश दिया गया ।
महासमुंद थाना प्रभारी द्वारा एक पक्षीय फैसला लेते हुए पत्रकार मयंक गुप्ता के विरुद्ध एफ.आई.आर.दर्ज करने विवश हो गया इस कृत्य से साफ स्पष्ट होता है की थाना प्रभारी एवं एसडीओ की आपसी सांठगांठ के चलते कार्यवाही करने मजबूर हो गए।इतिहास गवाह है कि, संपूर्ण भारत में मीडिया जगत को लोकतंत्र का चौथा आधार स्तंभ माना गया है किंतु आज कोई भी पत्रकार सुरक्षित नहीं है।