महासमुंद
महासमुंद: ओवरटेक करते हुए बस ने व्यक्ति को मारी ठोकर व्यक्ति की हालत गंभीर

महासमुंद: रामलाल बंजारे ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है की वह वार्ड न0 11 नयापारा महामुन्द का निवासी है ,उसका भतीजा पिताम्बर गायकवाड़ जो कि अपनी मोटर सायकल में कमांक सी.जी./06/जी.एल./7912 में सवार होकर सेरीखेड़ी मृत्यु कार्यकम में शामिल होने के लिए जा रहा था।
ग्राम बेलसोंड़ा के तालाब के सामने पहुंचा ही था कि विपरीत दिशा से आ रही उड़िसा की बस सफेद कलर का जय भोले कंपनी बस कमांक सी.जी./04/ई.ए./0546 ने अपने सामने वाली गाड़ी को ओव्हरटेक करते हुए मेरे साईड में आकर मुझे ठोकर मारकर फरार हो गया ।
इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 279-IPC, 337-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।