बसना
बसना: अंचल के लिये गौरव की बात रसोड़ा निवासी कु.दिव्यांशी का चयन वायुसेना अग्निवीर में

बसना: अंचल के लिए गौरव की बात है ग्राम रसोड़ा निवासी जयंत साहू(जुगल) और श्रीमती सीमा साहू की सुपुत्री कु.दिव्यांशी का चयन वायुसेना अग्निवीर में हुआ है.
चयन की सूचना मिलते ही परिवार और मित्रों में खुशी की लहर दौड़ रही है कु. दिव्यांशी ने रायपुर के महर्षि विद्या मंदिर से अध्ययन किया है। दिव्यांशी के वायुसेना अग्निवीर में चयन पर रिटायर्ड डी. एस. पी.-राकेश भोई ,गौरांग होता, नीरज दास, शशिभूषण प्रधान,प्रतोष, अनिल,सत्यानन्द कर,प्रताप भोई माँ समलेश्वरी कीर्तन मण्डली के समस्त सदस्यों और रसोड़ा के कई गणमान्य नागरिकों अंचल के विशिष्ट व्यक्तियों ने बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित किया है।