बसना
महासमुंद/बसना: किराए के मकान में रह रहे युवक ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

महासमुंद/बसना। प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्लॉक मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम खेमड़ा में किराए के मकान में रहकर बसना के एक कपड़ा दुकान में काम करने वाले 32 वर्षीय युवक नाम त्रिभुवन भोई वल्द कैलाश भोई निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर ब्लॉक पिथौरा ने बसना हाई स्कूल मार्ग स्थित पानी टँकी के पास राजेश नायक के घर पर अज्ञात कारणों से पंखे लटकाने वाले हुक पर गमछे का फंदा बनाकर फांसी लगा लिया है।
मकान मालिक के अनुसार उसी अंतिम बार कल सुबह 10 बजे के आस पास देखा गया था। देर शाम तक जब उसके कमरे से कोई आवाज या हलचल नही हुई तो खिड़की से देखने पर फांसी में झूलता पाया गया। आसपास के लोगों एवं कोटवार सरपँच को बुलाकर थाना बसना में जानकारी दी गई है,पुलिस मौके पर पहुँच कर जांच में जुटी है साथ ही शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया गया है।