सात वर्ष पूर्ण होने पर रक्तदान सेवा समिति प्रशस्ति पत्र देकर रक्तदाताओं का करेंगी सम्मानित

महासमुंद/सरायपाली. लॉकडाउन हो या सामान्य स्थिति ज़रूरतमंद मरीजों निःशुल्क रक्तदाता निरंतर उपलब्ध कराते आज सात वर्ष पूर्ण होने पर रक्तदान सेवा समिति रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र अथवा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करने की योजना बनाई है, बता दें कि रक्तदान सेवा समिति विगत सात वर्षों से निरंतर ज़रूरतमंद मरीजों को निशुल्क ब्लड अथवा रक्तदाता उपलब्ध करा रही है जिसके परिणाम स्वरूप आज करीबन 68000 ज़रूरतमंद मरीजों को निःशुल्क ब्लड अथवा रक्तदाता उपलब्ध करा चुकी है.
रक्तदान सेवा समिति के संस्थापक मुस्तफिज आलम एवं पुरूषोत्तम प्रधान के मार्गदर्शन में उनकी टीम करीब-करीब पूरे छत्तीसगढ़ में निशुल्क रक्तदान की सेवा पर कार्य कर रही है, समिति की वरिष्ठ संचालक पद्मन पटेल ने बताया कि उनकी संचालकों की टीम निरंतर ज़रूरतमन्दों की सेवा के लिए क्षेत्र विस्तार में लगी है, संचालक उत्तम कठार व पंकज मेश्राम से जानकारी प्राप्त हुई की समिति के 70-75 व्हाट्सऐप निर्मित है, इसके साथ फेसबुक ग्रुप जिसमें 50000 सदस्य एवं इंस्टाग्राम, ट्यूटर, हैक एवं अन्य सोशल मिडिया साइट्स निर्माण किया गया है,
रितेश साहू ने बताया कि किसी भी व्यक्ति या व्हाट्सऐप ग्रुप के माध्यम से जानकारी मिलती है किसी को ब्लड की आवश्यकता हो तो उसे समिति संचालक संज्ञान में लेकर समिति के निर्धारित प्रारूप में भरकर सत्यापन करते हैं और समिति के जितने भी सोशल मीडिया साइट्स हैं उन सब में वायरल करते हैं और सभी संचालक अपने-अपने स्तर में उस ज़रूरतमंद के लिए रक्तदाता उपलब्ध कराने के लिए पूर्ण प्रयास में लग जाते हैं,
संचालक उमेश सामल और अनिश सुरजाल ने बताया कि रक्तदान सेवा समिति विगत छः माह से क्षेत्र के सभी गांवों और सुदूरवर्ती गांव में प्रत्येक परिवार से एक सोशल साइट में जुड़े व्यक्ति को रक्तदान सेवा समिति में जोड़ने का कार्य कर रही हैं, समिति में रक्तदाताओं के साथ-साथ जनसेवा में रूचि रखने वाले व्यक्ति को भी अपने समिति के संचालक सदस्य के रूप कार्य करने के जागरूक कर रहे हैं,
इन कार्यों में मुख्य रूप से प्रवीण प्रधान, अनिश सुरजाल, लोकेश सिंह, गोपाल राजपूत, आदित्य मोहन पंडा, सुनील सागर, विनय राणा, मायाराम साहू, मोहन यादव, ओमप्रकाश बघेल, पुरूषोत्तम यादव, पुष्पेन्द्र पटेल, गुमान सिंह, मुकेश प्रधान, धर्मेंद्र तांडी, अनूप तांडी, अजय टंडन, भेसकुमार नायक, सोहन सिदार, सुमित विशाल, हेमलाल वर्गे, विक्की विशाल, डूमेश राणा, कमलेश पटेल, डोलामणी राणा, जगन्नाथ साहू, पूर्णचन्द पटेल, हेमनाथ सिदार एवं अन्य सेवाभावी संचालक रक्तदान क्षेत्र में कार्य के साथ-साथ रक्तदान क्षेत्र में जन-जागरूकता पर भी कार्य कर रहें हैं।