अपराधमहासमुंद

तीन लोगो ने की कम्प्यूटर दुकान में चोरी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल

खल्लारी: पुलिस अधीक्षक महोदय दिव्यांग कुमार पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती मेघा टेम्भूरकर तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुश्री कल्पना वर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक दीपा केवट के द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत में चोरी ,अवैध शराब पर अंकुश लगाने तथा बढ़ते अपराध पर रोकथाम करने हेतु निदेशित किया गया था.

ये भी पढ़े- मूत्र रोग एवं पथरी का प्रतिदिन 100% सुरक्षित एवं सफल ऑपरेशन किडनी एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.तुषार दानी अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में प्रतिदिन उपलब्ध रहेंगे राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड द्वारा नि:शुल्क ऑपरेशन अधिक जानकारी एवं पंजीयन के लिए संपर्क करें 8461811000,7773086100,7770868473

जो दिनाँक 28/09/2021के दरमियानी रात्रि में अज्ञात चोर के द्वारा शुभम कम्प्यूटर कोचिग सेंटर खल्लारी से 1 नग AIM कंपनी का मानीटर कीमती 3500 रुपये 02 3 नग ZEBSTER कम्पनी का मानीटर कीमती 9000 रुपये03 ZEBRONIK कंपनी का 1 नग मानीटर , 3 नग CPU,3नग कीबोर्ड ,3 नग माउस कीमती 2390004 1नग FOXIN कंपनी का CPU कीमती 8000 रुपये 05 1नग RAPPO कंपनी का कीबोर्ड,1नग PRODOT कंपनी का माउस, 11 नग पावर केबल कीमती 3200 कुल जुमला 47600 को चोरी कर ले गया था कि रिपोर्ट पर थाना खल्लारी में अपराध पंजीबद्ध कर माल तथा आरोपी पतासाजी में लग गया की संदेहियों से बारिकी से पूछताछ किया गया जो तीन लोगों ने मिल कर चोरी करना स्वीकार किया गया उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है आरोपीगण 01. राजेश ठाकुर पिता जयलाल ठाकुर उम्र 32 साल निवासी खल्लारी
02 पुरुषोत्तम यादव पिता भीमा यादव उम्र 18 साल निवासी भीमखोज थाना खल्लारी
03 त्रिशूल गोड पिता कृष्णा गोड़ उम्र 19 साल निवासी भीमखोज थाना खल्लारी जिला महासमुंद

जप्त मशरूका :- 01. नग AIM कंपनी का मानीटर कीमती 3500 रुपये
02. 3 नग ZEBSTER कम्पनी का मानीटर कीमती 9000 रुपये
03. ZEBRONIK कंपनी का 1 नग मानीटर , 3 नग CPU,3नग कीबोर्ड ,3 नग माउस कीमती 23900
04. 1नग FOXIN कंपनी का CPU कीमती 8000 रुपये
05. 1नग RAPPO कंपनी का कीबोर्ड,1नग PRODOT कंपनी का माउस, 11 नग पावर केबल कीमती 3200 घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल पैसन प्लस cg04 cb 1438 कीमती 10000 रुपये कुल जुमला 57600
कार्यवाही में निरीक्षक दीपा केवट थाना प्रभारी प्रधान आर. 215 माधोराम यादव , आर. महेन्द यादव, हीरालाल अकोनिया,कोमल साहू,जितेंद्र ध्रुव का योगदान रहा।

Back to top button
error: Content is protected !!