बसना: कटेल सड़क नहीं बनेगा तो होगा चुनाव बहिस्कार,आजादी के बाद से ग्रामीण कर रहे परेशानी का सामना

बसना: विधानसभा चुनाव नजदीक आता देख जहां राजनीतिक दलों के नेताओं का क्षेत्रों में आना-जाना तेज हो गया है तो वहीं जनता भी विकास के मुद्दों को लेकर मुखर होने लगी है। बसना विकासखंड के ग्राम पंचायत कुदरीबाहरा का आश्रित गांव कटेल का सड़क निर्माण न होने से काफी परेशानी का सामना कर रहे है ग्रामीणों ने बताया की अगर पक्की सड़क नहीं बनेगा तो इस विधानसभा चुनाव का किया जायेगा विरोध प्रदर्शन । हाथों में ‘सड़क नहीं तो वोट नहीं’ प्रदर्शन करेंगे कहा कि यदि सड़क नहीं बनी तो वे विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
ग्रामीण करेंगे चुनाव का बहिष्कार
ग्रामीणों ने बताया कि आजादी से आज तक करीब हजारो की आबादी वाला गांव जो कि कटेल जाने के लिए 3 से 4 मार्ग है लेकिन एक भी पक्की सड़क नहीं। ग्रामीणों ने यह भी कहा बरसात दिनों में किसी तबियत ख़राब हो जाये,गर्भवती महिलाओ को अस्पताल ले जाना हो पर एम्बुलेंस भी नहीं आता हमे परेशानी का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते सड़क निर्माण नहीं कराया गया तो हम चुनाव में न तो हिस्सा लेंगे और न ही मतदान करेंगे।